लाइव न्यूज़ :

Kochi: रोने की आवाज सुनने के बाद लोग खेत में पहुंचे, हालत देख हो गए दंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2023 15:39 IST

पुलिस के मुताबिक यह लड़की एक मजदूर की बेटी है और उसके रोने की आवाज सुनने के बाद लोग धान के खेत में पहुंचे।

Open in App
ठळक मुद्देआरोपी के स्थानीय इलाके के होने की आशंका है, गहन जांच से उसकी पहचान की जाएगी।नाबालिग लड़की को बृहस्पतिवार तड़के आरोपी ने कथित रूप से अगवा किया था। प्रवासी श्रमिक द्वारा पांच वर्षीय लड़की का अपहरण, बलात्कार और हत्या किए जाने का मामला सामने आया था।

कोच्चिः मध्य केरल के अलुवा में बृहस्पतिवार को एक बच्ची का कथित रूप से यौन उत्पीड़न कर उसे धान के खेत में छोड़ दिया गया। इस क्रूर घटना में आई चोटों की वजह से उसकी सर्जरी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति पर बच्ची को अगवा कर यौन उत्पीड़न का शक है उसकी पहचान पीड़िता द्वारा की गई है और उसे पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं‍ को बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, संदिग्ध केरल का रहने वाला है और वह राज्य के बाहर का नहीं है। अधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि वह केरल के किस हिस्से से ताल्लुक रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सुराग मिले हैं और उसी पर आगे बढ़ रहे हैं। तलाश की जा रही है।’’

पुलिस ने कहा कि बच्ची को कलामस्सेरी स्थित सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने कहा, ''उसके (पीड़िता) के निजी अंगों पर कुछ चोटें आईं हैं, जिसकी सर्जरी की जा रही है। संदिग्ध की पहचान पीड़िता द्वारा कर ली गई है।'' उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस बीच, एक स्थानीय व्यक्ति ने एक टीवी चैनल को बताया कि उसने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात संदिग्ध को लड़की के साथ उसके घर के पास से जाते हुए देखा था। उसने कहा, ''मैं शौचालय जाने के लिए उठा था और उस वक्त बारिश हो रही थी। बारिश कितनी जोर से हो रही है यह देखने के लिए मैंने बाहर झांका। तभी मैंने उस व्यक्ति को लड़की से साथ जाते हुए देखा।''

प्रत्यक्षदर्शी ने हालांकि सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की पुष्टि नहीं कि लेकिन कहा कि सामने आने पर वह उसे पहचान सकता है। पुलिस ने मीडिया को भी सीसीटीवी फुटेज जारी की हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना देर रात लगभग दो बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने दी, जिसने लड़की को संदिग्ध के साथ देखा था।

उन्होंने कहा कि जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय लोग बच्ची को अस्पताल ले जा चुके थे। पुलिस के मुताबिक, लड़की एक मजदूर की बेटी है और उसके रोने की आवाज सुनने के बाद लोग धान के खेत में पहुंचे। अलुवा में एक माह पहले भी एक प्रवासी श्रमिक द्वारा पांच वर्षीय लड़की का अपहरण, बलात्कार और हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी 28 वर्षीय अशफाक आलम को गिरफ्तार किया था।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीकेरलरेपPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत