शैलजा द्विवेदी मर्डरः बेहद खूबसूरत थीं सेना के अफसर की बीवी, रह चुकी थीं मिसेज इंडिया अर्थ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 25, 2018 09:04 IST2018-06-25T09:04:31+5:302018-06-25T09:04:31+5:30

दिल्‍ली के कैंट इलाके में हुए मेजर अमित द्विवेदी की पत्‍नी शैलजा द्विवेदी की हत्‍या की गुत्‍थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है।

Know Mrs. India Earth finalist Shailja Dwivedi, Army Major Amit Dwivedi's wife, murdered by another Major | शैलजा द्विवेदी मर्डरः बेहद खूबसूरत थीं सेना के अफसर की बीवी, रह चुकी थीं मिसेज इंडिया अर्थ

शैलजा द्विवेदी मर्डरः बेहद खूबसूरत थीं सेना के अफसर की बीवी, रह चुकी थीं मिसेज इंडिया अर्थ

नई दिल्ली, 25 जून:   दिल्‍ली के कैंट इलाके में हुए मेजर अमित द्विवेदी की पत्‍नी शैलजा द्विवेदी की हत्‍या की गुत्‍थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है। पुलिस ने इसको पहले ही प्रेमप्रकरण बताया था। पुलिस ने इस मामले में इंडियन आर्मी के ही एक और मेजर को मेरठ के कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। हत्‍यारोपी मेजर की पहचान निखिल हांडा के रूप में हुई है। आरोपी निखिल ने इस बात को कबूल भी कर लिया है कि वह शैलजा से शादी करना चाहता था और उसके माना करने पर उसने मौत के घाट उतार दिया है।

शैलजा मार्डलिंग कर चुकी थीं, इसके साथ ही वह मिसेज इंडिया अर्थ 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं। एक फैशन मैगजीन की कवर गर्ल भी वह 2017 में रह चुकी थीं। वह बच्चों के लिए फ्री काम भी करती थी। आइए जानते हैं शैलजा के मिसेज अर्थ की पूरी कहानी-

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट

 शैलजा पंजाब की रहने वाली शैलजा पहले लेक्चरर थीं, लेकिन उन्हें दूसरों के लिए जीना खासा पसंद था। शैलजा खूबसूरत थीं इसी कारण से उन्होंने देश की 48 शादीशुदा सुंदरियों में अपनी जगह बनाई थी। 2017 में अक्टूबर महीने में हुई मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में शैलजा ने अपने शहर अमृतसर के साथ पंजाब को पेश किया था। मिसेस इंडिया अर्थ वेबसाइट पर दी गई शैलजा की प्रोफाइल मौजूद है। जिसके मुताबिक, उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक, जियोग्राफी में मास्टर्स और टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में बैचलर किया था।

जब बनीं कवर गर्ल

शैलजा मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी थीं। बीते साल जुलाई में मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में शैलजा की फोटो भी छपी थी। शैलजा पढ़ाई के  साथ से ही सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही थीं। इतना ही नहीं एनजीओ कैच एंड केयर के अंतर्गत गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम किया।

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट के बोल

शैलजा की खास बात ये थी कि वह खुद को खुशमिजाज, जिंदादिल और खुशनसीब लड़की मानती थीं। मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट होने के बाद उन्होंने एक इंटरव्‍यू में  कहा था मेरी नजर में दुनिया प्यार और करुणा से भरी है। मैं लोगों से बात करना पसंद करती हूं। मैं आत्मविश्वासी, खुशमिजाज, जिंदादिल और खुशनसीब लड़की हूं। उन्होंने इस दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी जिंदगी के प्यार से शादी की है और एक बहुत प्यारा शरारती बच्चा हमारा है। 

Web Title: Know Mrs. India Earth finalist Shailja Dwivedi, Army Major Amit Dwivedi's wife, murdered by another Major

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे