खूंटीः एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ यौन शोषण का मामला, शराब पिलाकर दुष्कर्म, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2022 15:08 IST2022-07-05T15:07:39+5:302022-07-05T15:08:30+5:30

झारखंड के खूंटी के एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने मामले की पुष्टि की है. इससे सैय्यद रियाज अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एसडीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़िता हिमाचल प्रदेश से एकेडमिक टूर पर आई थी.

Khunti  SDM Syed Riyaz Ahmed Case sexual abuse rape drinking alcohol arrest July 2 says SP Aman Kumar | खूंटीः एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ यौन शोषण का मामला, शराब पिलाकर दुष्कर्म, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

एसडीएम ने पार्टी के बहाने युवती को बुलाया था. पार्टी के बहाने एसडीएम ने शराब पिलाकर अश्लील बातें की और यौन शोषण किया.

Highlightsशराब पिलाकर पीड़िता का यौन शोषण किया गया है.मामला 2 जुलाई का बताया जा रहा है.युवती डीसी कार्यालय में ट्रेनिंग के लिए आई थी.

रांचीः झारखंड के खूंटी जिले के एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर खूंटी पुलिस एसडीएम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

खूंटी के एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने मामले की पुष्टि की है. इससे सैय्यद रियाज अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एसडीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़िता हिमाचल प्रदेश से एकेडमिक टूर पर यहां आई थी. इसी दौरान शराब पिलाकर पीड़िता का यौन शोषण किया गया है.

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कारवाई करते हुए इन्हें हिरासत में ले लिया है. यह मामला 2 जुलाई का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती डीसी कार्यालय में ट्रेनिंग के लिए आई थी. इसी दौरान रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने युवती को बुलाया था. पार्टी के बहाने एसडीएम ने शराब पिलाकर अश्लील बातें की और यौन शोषण किया.

घटना के बाद किसी तरह युवती वहां से निकली और महिला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए आईआईटी की आठ छात्राएं पहुंची थी. सभी आईआईटी की ही छात्राएं हैं, सभी इंटर्नशिप के लिए आई थी. इसी में से एक छात्रा ने यौन शोषण की शिकायत महिला थाने में की है.

वहीं, पीड़िता का बयान खूंटी के सीजेएम की अदालत में बयान दर्ज कराया जा रहा है. यहां बता दें कि खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी झारखंड के धनबाद की रहनेवाली हैं. वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं.

Web Title: Khunti  SDM Syed Riyaz Ahmed Case sexual abuse rape drinking alcohol arrest July 2 says SP Aman Kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे