खगड़ियाः जीजा मानस यादव के साथ अवैध संबंध, प्रेम में पागल पत्नी अनुपम कुमारी ने प्रेमी संग मिलकर पति सुरेन्द्र यादव को मार डाला
By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2025 16:35 IST2025-05-31T16:34:37+5:302025-05-31T16:35:32+5:30
Khagaria: पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शनीवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक सुरेन्द्र यादव की हत्या उसकी पत्नी अनुपम कुमारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

सांकेतिक फोटो
Khagaria: बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव से रिश्तों के नाम पर विश्वासघात और लालच का जीता-जागता उदाहरण बनकर सामने आया है। जहां पत्नी ने न केवल अपने पति को धोखा दिया, बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला अवैध संबंधों और घरेलू विवादों से उपजे गुस्से और षड्यंत्र का परिणाम है। पुलिस अब इस केस में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है और आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शनीवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक सुरेन्द्र यादव की हत्या उसकी पत्नी अनुपम कुमारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। यह प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि अनुपम कुमारी के जीजा का भाई मानस यादव है, जिसके साथ अनुपम के अवैध संबंध थे।
जांच में सामने आया है कि मृतक सुरेन्द्र यादव अपनी पत्नी अनुपम कुमारी के इस अवैध संबंध का विरोध करता था। इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े और तनाव होते रहते थे। पति के विरोध से तंग आकर अनुपम ने अपने प्रेमी मानस यादव के साथ मिलकर सुरेन्द्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
अनुपम ने अपने पति को मायके बुलवाया और वहां पहले से योजना के तहत मानस यादव ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मानस यादव और मृतक की पत्नी अनुपम कुमारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में मानस यादव ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं और पुलिस इस दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है।