Kaushambi UP:उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़े आतंकी लाजर मसीह को प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएस) और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में गुरुवार को गिरफ्तार किया है. अमृतसर का रहने वाला लाजर मसीह पिछले साल न्यायिक हिरासत से भाग गया था. पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का रहने वाला लाजर मसीह यूपी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था. प्रदेश पुलिस के लाजर मसीह को लेकर यह इनपुट कई दिनों पहले था कि वह महाकुंभ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. इस इनपुट के चलते प्रयागराज में पुलिस सतर्कता बढ़ाई गई थी.
आईएसआई के संपर्क में था आतंकी
आतंकी लाजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि लाजर मसीह की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में अभूयान चलाया जा रहा था. यह आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) एक चरमपंथी समूह है, जो साल 1978 में बना था. इस गुट को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल में इसे सबसे संगठित और खतरनाक समूहों में रखा गया है. ये गुट फिलहाल कनाडा, यूके, यूएस के अलावा कई यूरोपीय देशों जैसे जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड से भी संचालित हो रहा है.
लाजर मसीह की पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में होने की पुष्टि हुई है. जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी का तीन आईएआई एजेंटों के साथ संपर्क था, जिनसे वह लगातार बातचीत किया करता था. लाजर मसीह पंजाब पुलिस की हिरासत से 24 सितंबर 2024 को फरार हो गया था. इस आतंकी के पकड़े जाने को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
उसके पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध भी हथियार बरामद हुए. अमिताभ यश के अनुसार, उसके पास तीन हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल और 13 विदेशी कारतूस पुलिस को मिले हैं. इसके अलावा एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
लाजर मसीह से हुई पूछताछ में उसने यह कबूल किया है कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पदार्थ मगाता था. यूपी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी वह कर रहा था और कुंभ में दौरान किस तरह की घटना को अंजाम देने की उसकी तैयारी थी? इस सवालों को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.