मांड्या:कर्नाटक में हत्या के एक चौंकाने वाले मामले ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को मांड्या के एक नाले के आस-पास किसी व्यक्ति के कटे हुए शव मिले हैं। शरीर के कटे हुए अंगों की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और फौरन घटनास्थल पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि मांड्या के केरोगोडु गांव में स्थानीय लोगों द्वारा शरीर के कटे हुए अंग के हिस्से नाले के आस-पास देखे गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से व्यक्ति के सिर, पैर, हाथ और शरीर के निचले हिस्से को प्राप्त किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शरीर के बाकी बचे हिस्सों की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि शरीर के अंग अलग-अलग स्थानों से मिले हैं, जिसमें शिवरा, होदाघट्टा, मद्दुर तालुक और दानायकपुरा में गुलूर इलाके शामिल हैं। यहां नहर में से शरीर के कटे अंग बरामद हुए हैं। पुलिस को शव के अंगों पर टैटू मिला है। वहीं, पुलिस ने तमाम सबूतों को लेकर आगे की जांच में जुटी है और कई अन्य सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।