लाइव न्यूज़ :

Kanpur Shootout Update: मुठभेड़ में मारे गए कार्तिकेय के परिजनों ने किया उसके नाबालिग होने का दावा, हाईस्कूल की मार्कशीट किया पेश

By भाषा | Updated: July 16, 2020 17:34 IST

Kanpur Shootout: दो तीन जुलाई की दरम्यानी रात को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को पुलिस पकड़ने के लिए गई। गांव में पुलिस दल पर हमला कर दिया गया जिसमें एक क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस कर्मी मारे गये थे ।

Open in App
ठळक मुद्देनौ जुलाई को विकास दुबे के दो और कथित सहयोगी कार्तिकेय उर्फ प्रभात और प्रवीण उर्फ बउवा दुबे कानपुर और इटावा में अलग अलग मुठभेड़ में मारे गए थे। कार्तिकेय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था ।

कानपुर: बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे और उसके सहयोगियों की तलाश के दौरान पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मारे गये प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय के परिजनों ने उसके नाबालिग होने का दावा किया है। मिश्रा के परिवार ने कार्तिकेय की उप्र बोर्ड परीक्षा 2018 की हाईस्कूल की अंकपत्रिका और आधार कार्ड पेश किया है। अंकपत्रिका और आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 27 मई 2004 लिखी है। परिजनों का दावा है कि कार्तिकेय 16 साल का था।

पुलिस के अनुसार, नौ जुलाई को कार्तिकेय को ट्राजिंट रिमांड के लिये फरीदाबाद की अदालत में पेश किया गया था। उसके बाद उसे कानपुर लाया जा रहा था। लेकिन पनकी के पास रास्ते में पुलिस का वाहन खराब हो गया। पुलिस का कहना है कि स्थिति का फायदा उठाते हुये कार्तिकेय ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनी और गोली चलाते हुये भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया । पुलिस का दावा है कि कार्तिकेय के पास से पुलिसकर्मियों से लूटी गयी दो पिस्तौल और 44 कारतूस बरामद हुये थे।

कार्तिकेय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था । एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कार्तिकेय की उम्र 20 साल लिखाई गयी है । उन्होंने कहा, ''यह बात महत्व नहीं रखती कि अपराधी नाबालिग है । वह, आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल विकास दुबे के गिरोह का हिस्सा था।’’ उधर, दूसरी तरफ कार्तिकेय की बहन हिमांशी ने पत्रकारों को बताया कि उसका भाई एक मेधावी छात्र था और उसने उप्र बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2018 में 79 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

हिमांशी के अनुसार, यह परीक्षा कार्तिकेय ने कानपुर देहात के श्रीबजरंग एचएसएस भवन स्कूल से पास की थी। उसने यह भी बताया कि कार्तिकेय ने मारे जाने से दस दिन पहले 29 जून को उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी । कार्तिकेय की मां गीता ने अपने बेटे को ‘निर्दोष' बताते हुए कहा कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। उन्होंने मुठभेड़ को हत्या करार दिया। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें कार्तिकेय की उम्र के बारे में कोई जानकारी नही हैं।

गौरतलब है कि दो तीन जुलाई की दरम्यानी रात को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को पुलिस पकड़ने के लिए गई। गांव में पुलिस दल पर हमला कर दिया गया जिसमें एक क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस कर्मी मारे गये थे । तीन जुलाई की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में कानपुर के पास विकास दुबे के कथित सहयोगी प्रेम प्रकाश पांडेय और अतुल दुबे मारे गये, जबकि आठ जुलाई को पुलिस ने हमीरपुर के मौदहा में 50 हजार के इनामी बदमाश अमर दुबे को मार गिराया था । नौ जुलाई को विकास दुबे के दो और कथित सहयोगी कार्तिकेय उर्फ प्रभात और प्रवीण उर्फ बउवा दुबे कानपुर और इटावा में अलग अलग मुठभेड़ में मारे गए थे। 

टॅग्स :कानपुरएनकाउंटर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्टDelhi: पुलिस से मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर गिरफ्तार, हरियाणा का है निवासी

क्राइम अलर्टPunjab: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार; 7 पिस्तौल बरामद

क्राइम अलर्ट38 साल की दिव्यांशी ने सभी को ठगा?, 10 से अधिक खाते में करोड़ रुपये, 2 बैंक प्रबंधकों और 2 पुलिसकर्मियों से शादी की, दर्जन से अधिक लोगों का शोषण, दुष्कर्म बताकर लूटा

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, इस साल 262 नक्सली मारे गए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार