ईस्ट दिल्ली स्थित न्यू अशोक नगर में शनिवार रात एक महिला पत्रकार को गोली मार दी गई। महिला पत्रकार पर कई गोलियां दागी गई। शिकायतकर्ता मिताली चंडोला ने बताया कि दो नकाबपोश हमलावरों ने पहले उनकी कार के फ्रंट ग्लास पर अंडा फेंका। जब वह नहीं रुकीं तब उन्होंने उनपर दो गोलियां दागी।
मिताली नोएडा स्थित एक मीडिया चैनल में काम करती हैं। इस घटना को धर्मशिला नारायना सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रात 12 बजकर 30 मिनट पर अंजाम दिया गया।
मिताली के बांह में गोली लगी है फिलहाल वह खतरे के बाहर हैं। पुलिस विभाग के डिप्टी कमिश्नर जसमीत सिंह ने बताया कि पहली नजर में यह केस परिवारिक विवाद से जुड़ा लगता है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाश और जांच जारी है।