Jodhpur Milk Van MBBS Students: मारपीट, वैन से दूध के डिब्बे और नकदी लूटी, जोधपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट की करतूत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 13:16 IST2024-07-16T13:14:27+5:302024-07-16T13:16:33+5:30

Jodhpur Milk Van Looting MBBS Students: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र विकास बिश्नोई (22), तीसरे वर्ष के छात्र महेश बिश्नोई (22) और ओम प्रकाश जाट (23) के रूप में हुई है।

Jodhpur Milk Van Looting MBBS student Jodhpur Medical College looted camper van filled with milk 3 arrested and 2 absconding | Jodhpur Milk Van MBBS Students: मारपीट, वैन से दूध के डिब्बे और नकदी लूटी, जोधपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट की करतूत

file photo

HighlightsJodhpur Milk Van Looting MBBS Students: शांति भंग करने के आरोप में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।Jodhpur Milk Van Looting MBBS Students: गिरफ्तार किए गए तीनों युवक एस.एन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।Jodhpur Milk Van Looting MBBS Students: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के छात्र हैं।

Jodhpur Milk Van Looting MBBS Students: जोधपुर शहर में दूध की एक वैन को लूटने के आरोप में एमबीबीएस के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) देवेंद्र सिंह ने बताया कि दूध की वैन के चालक ने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार रात पांच लोगों ने उसे धमकाया, उसके साथ मारपीट की और उसकी वैन से दूध के कुछ डिब्बे और नकदी लूट ली। उन्होंने कहा, ‘‘हमने शांति भंग करने के आरोप में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और फिर उनके खिलाफ लूट के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा।’’ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र विकास बिश्नोई (22), तीसरे वर्ष के छात्र महेश बिश्नोई (22) और ओम प्रकाश जाट (23) के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए तीनों युवक यहां एस.एन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।

उन्होंने बताया कि भाग निकले अन्य दो आरोपी एस.एन. मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के छात्र हैं। पुलिस के अनुसार, छात्रों ने एमडीएम अस्पताल के गेट पर दूध की गाड़ी रोकी और ड्राइवर को बाहर आने को कहा। शिकायत में कहा गया है, ‘‘जब चालक वाहन से बाहर आया, तो आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी।

तीन आरोपियों ने उसे वैन के पीछे धकेल दिया, जबकि दो अन्य केबिन में घुस गए और वाहन चालू कर ले गए।’’ अपनी शिकायत में चालक ने कहा कि आरोपियों ने उससे 4600 रुपये नकद भी छीन लिए। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की पुष्टि की। आरोपियों की पहचान मेडिकल छात्रों के रूप में हुई।’’ शिकायत मिलने पर पुलिस ने लूटी गई वैन की तलाश शुरू की और वैन लगभग पांच किमी दूर खड़ी मिली। उसमें से दूध के दो डिब्बे गायब हैं।

Web Title: Jodhpur Milk Van Looting MBBS student Jodhpur Medical College looted camper van filled with milk 3 arrested and 2 absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे