Jharkhand: चार लोगों की हत्या, एक ही आंगन में दिया अंजाम, दहशत में गांव के लोग, जानिए क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: September 15, 2020 14:10 IST2020-09-15T14:10:09+5:302020-09-15T14:10:09+5:30

मारे गए चार लोगों में 42 वर्षीय मारियानुस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर 35 वर्ष शामिल है, जबकि दो मृतकों की पहचान नही हो सकी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति की हत्या कराने के लिए प्रेमी को बुलाया था. प्रेमी के साथ में एक और शख्स था.

Jharkhand Four people killed executed one courtyard villagers in panic | Jharkhand: चार लोगों की हत्या, एक ही आंगन में दिया अंजाम, दहशत में गांव के लोग, जानिए क्या है मामला

पुलिस गांव में पहुंकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है. (file photo)

Highlightsजानकारी ग्रामीणों को लगी तो घेर लिया और महिला और प्रेमी के साथ प्रेमी के दोस्त की भी हत्या कर दी. सोमवार की रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो अपराधी मारियानुस के घर पहुंचे और घर अंदर ही मारियानुस को कुल्हाड़ी से काट डाला.बचाव के लिए मारियानुस द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और दोनों हत्यारों को पकड़ लिया.

रांचीः झारखंड के गुमला जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर रायडीह थाना क्षेत्र के डेरागडीह गांव में चार लोगों की हत्या घर के आंगन में कर दिये जाने का मामला सामने आई है.

घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है. मारे गए चार लोगों में 42 वर्षीय मारियानुस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर 35 वर्ष शामिल है, जबकि दो मृतकों की पहचान नही हो सकी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति की हत्या कराने के लिए प्रेमी को बुलाया था. प्रेमी के साथ में एक और शख्स था.

घर में आने के बाद महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या कर दी

घर में आने के बाद महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या कर दी. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो घेर लिया और महिला और प्रेमी के साथ प्रेमी के दोस्त की भी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो अपराधी मारियानुस के घर पहुंचे और घर अंदर ही मारियानुस को कुल्हाड़ी से काट डाला.

बचाव के लिए मारियानुस द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और दोनों हत्यारों को पकड़ लिया. पूछताछ में ग्रामीणों के सामने उजागर हुआ कि मारियानुस की पत्नी का अवैध संबंध एक हत्यारे के साथ था, जिसका मारियानुस विरोध करता था.

नीलम ने रास्ते से हटाने के लिए दोनों अपराधियो को बुलाया था

इस कारण मारियानुस की पत्नी नीलम ने रास्ते से हटाने के लिए दोनों अपराधियों को बुलाया था. पूरा मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने दोनों हत्यारो और मारियानुस की पत्नी नीलम कुजूर को पकड़ कर बांध दिया और फिर तीनो को घर के आंगन में लाठियों से जम कर पिटाई करने के बाद कुल्हाड़ियों से काट डाला. चारों की मौत घर के आंगन में ही हो गई.

इसबीच, आज सुबह मामला प्रकाश में आने पर पूरे रायडीह इलाके मे सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के बाबत फिलहाल ग्रामीण कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं और डेरागडीह गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

मृतकों की पहचान डेंगरडीह गांव के रहने वाले मरियानूस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर के रूप में हुई है, जबकि मृतक दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि नीलम का दोनों युवकों में से एक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दोनों महिला के घर आते जाते थे. यह बात गांव के लोग भी जानते थे. महिला ने पति की हत्या की प्लानिंग पहले से ही की थी. अपने बच्चों को रिश्तेदार के घर भेज दिया था. पुलिस गांव में पहुंकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है.

Web Title: Jharkhand Four people killed executed one courtyard villagers in panic

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे