Jharkhand Suicide Case: एक ही दिन पूरा परिवार खत्म, 4 लोगों ने की आत्महत्या; इलाके में पसरा सन्नाटा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 15:25 IST2025-05-24T15:24:47+5:302025-05-24T15:25:40+5:30
Jharkhand Suicide Case: झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूरे परिवार ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। परिवार के चार सदस्यों का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है।

Jharkhand Suicide Case: एक ही दिन पूरा परिवार खत्म, 4 लोगों ने की आत्महत्या; इलाके में पसरा सन्नाटा
Jharkhand Suicide Case: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार (40), उनकी पत्नी डोली देवी (35) और उनकी नाबालिग बेटियों के शव शुक्रवार रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर स्थित उनके घर में फंदे से लटके मिले।
पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर आत्महत्या की आशंका जताई है। अधिकारियों ने बताया कि गम्हरिया स्थित एक इस्पात संयंत्र में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करने वाले कृष्ण कुमार को हाल ही में कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था, जिसके बाद से वे मानसिक रूप से काफी तनाव में थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथा सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।