झारखंडः धनबाद-गोमो रेलखंड में करंट लगने से 6 ठेका मजदूर की झुलसने से मौत, कई लोग घायल, लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के मजदूर शामिल
By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2023 16:08 IST2023-05-29T16:06:19+5:302023-05-29T16:08:09+5:30
गोमो-धनबाद रेलखंडः घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेलमंडल के अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू में जुटे हैं।

राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और मारे गये मजदूरों के शव को हटाया गया।
धनबादःझारखंड के धनबाद में गोमो-धनबाद रेलखंड के झारखोर फाटक के पास रेलवे ट्रैक से जुड़े बिजली के खंभे से कार्य करने के दौरान करंट लगने से 6 ठेका मजदूर की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं। हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर घटी है।
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेलमंडल के अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि गोमो-धनबाद रेलखंड के झारखोर रेलवे फाटक के पास रेलवे के काम में सभी मजदूर लगे हुए थे। अचानक बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से सभी झुलस गए, जिससे घटना स्थल पर ही 6 मजदूर की मौत हो गई।
जबकि कई मजदूर झुलस गए। घटना के बाद धनबाद और गोमो रेलवे स्टेशन पर अप लाइन और डाउन लाइन को बंद कर दिया गया। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और मारे गये मजदूरों के शव को यहां से हटाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गये ज्यादातर मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं।
इस साइट पर लंबे समय से काम चल रहा था और कई मजदूरों ने 2 महीने पहले ही इलाके में आकर काम करना शुरू किया था। जो कंपनी इन मजदूरों को लेकर आई थी, उसका नाम सिक्का है। मालिक का नाम संजय सिक्का है। मारे गये मजदूरों में लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के मजदूर शामिल हैं। हादसा पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है।
बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद रेल रेल परिचालन को थोडी देर के लिए रोक दिया गया। इसमें नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। जबकि प्रताप एक्सप्रेस को भी धनबाद स्टेशन पर रोका गया।