Jaunpur Video: स्कूल में बच्चे से हाथ-पैर दबवा और मालिश करवा रहे थे मास्साब, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2025 23:06 IST2025-03-02T16:56:38+5:302025-03-02T23:06:26+5:30

Jaunpur Video: बीएसए ने बताया कि जांच के बाद आरोपी अध्यापक को सेवा नियमावली के विपरीत आचरण का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। 

Jaunpur Video teacher lying floor foot massage by students raised concerns in a Jaipur school see video | Jaunpur Video: स्कूल में बच्चे से हाथ-पैर दबवा और मालिश करवा रहे थे मास्साब, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित, देखें वीडियो

सांकेतिक फोटो

Highlightsसंबंध में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह का एक वीडियो सामने आया है। बीएसए ने कहा कि आरोपी शिक्षक स्कूली बच्चों से सेवा कराते नजर आता है। अध्यापक द्वारा बच्चों से सेवा करवाने का मामला पाया गया। 

Jaunpur Video: जौनपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का बच्चे से मालिश कराने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिले के बदलापुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा बच्चे से हाथ-पैर दबवाने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह का एक वीडियो सामने आया है। 

बीएसए ने कहा कि आरोपी शिक्षक स्कूली बच्चों से सेवा कराते नजर आता है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की गई और वीडियो की सत्यता का परीक्षण किया गया, जिसमें उक्त अध्यापक द्वारा बच्चों से सेवा करवाने का मामला पाया गया। 

बीएसए ने बताया कि जांच के बाद आरोपी अध्यापक को सेवा नियमावली के विपरीत आचरण का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। मामले में स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी घटना पर नाराजगी जताई थी। 


Web Title: Jaunpur Video teacher lying floor foot massage by students raised concerns in a Jaipur school see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे