जमुई: डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हत्या?, फुसनी देवी, मुरली देवी, जालो नैया और तांत्रिक गिरधारी नैया अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 13:01 IST2025-03-19T12:58:18+5:302025-03-19T13:01:31+5:30

Jamui Bihar: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिलको गांव की रहने वाली फुसनी देवी, मुरली देवी और जालो नैया और तांत्रिक गिरधारी नैया के रूप में हुई है।

Jamui Bihar Elderly couple murdered sharp weapon suspicion witches Four accused Phusni Devi, Murali Devi, Jalo Naiya and Tantrik Girdhari Naiya arrested | जमुई: डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हत्या?, फुसनी देवी, मुरली देवी, जालो नैया और तांत्रिक गिरधारी नैया अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारियों और फॉरेसिंक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए थे।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। चार आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Jamui Bihar: बिहार के जमुई जिले में कथित तौर पर डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को झाझा थानाक्षेत्र क चिल्को गांव की है। जमुई पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “17 मार्च को दोपहर के समय चिलको गांव में कुछ लोगों ने बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। वरिष्ठ अधिकारियों और फॉरेसिंक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए थे।”

बयान के मुताबिक, जमुई पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। बयान में बताया गया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिलको गांव की रहने वाली फुसनी देवी, मुरली देवी और जालो नैया और तांत्रिक गिरधारी नैया के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि बुजुर्ग दंपति की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और उनकी पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी। मृतक के बेटे रंजीत भुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया था कि मसान घाट के रहने वाले अशोक भुल्ला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके माता-पिता की हत्या की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अशोक भुल्ला के परिवार में एक व्यक्ति की बीमार पड़ने पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर दंपति पर टोटका करने का आरोप लगा था।

Web Title: Jamui Bihar Elderly couple murdered sharp weapon suspicion witches Four accused Phusni Devi, Murali Devi, Jalo Naiya and Tantrik Girdhari Naiya arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे