लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में 13.5 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 65 करोड़, दो पिस्टल और चार ग्रेनेड जब्त, नशे की कमाई से आतंकवाद को जिंदा रखने की ना’पाक कोशिश

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 28, 2020 16:23 IST

कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों ने घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों में मादक पदार्थों को अपना नया हथियार बनाया है। जम्मू पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के नारको टेररिस्ट गिरोह का कई बार भंडाफोड़ किया है।

Open in App
ठळक मुद्देइसी महीने की 11 तारीख को हंदवाड़ा में पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान मोमिन पीर, इस्लाम-उल-हक पीर और सैयद इफ्तिकार इंद्राबी के रूप में हुई।

जम्मूः कश्मीर में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने नार्काे-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। आतंकियों के दो मददगारों के पास से 13.5 किलो हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही दो पिस्टल और चार ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों ने घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों में मादक पदार्थों को अपना नया हथियार बनाया है। जम्मू पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के नारको टेररिस्ट गिरोह का कई बार भंडाफोड़ किया है।

इससे पहले इसी महीने की 11 तारीख को हंदवाड़ा में पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे।

21 किलो हेरोइन, 1.34 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई

इनके पास से 21 किलो हेरोइन, 1.34 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान मोमिन पीर, इस्लाम-उल-हक पीर और सैयद इफ्तिकार इंद्राबी के रूप में हुई। ये तीनों हंदवाड़ा के ही रहने वाले थे। ये सभी आतंकियों को मदद पहुंचाने के साथ ही घाटी के युवाओं की जिंदगी में जहर घोलने का काम करते थे। 

घाटी में सक्रिय इस नार्काे मॉडयूल से जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने एसएसपी की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का भी गठन किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीम घाटी में नशे का कारोबार करने वाले आतंकी सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है। यही नहीं इस कारोबार के तार पंजाब सहित देश के दूसरे राज्यों से भी जुड़ रहे हैं।

इसी अभियान के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस को कुपवाड़ा में नशे का कारोबार कर रहे इन दो व्यक्तियों के बारे में पता चला। विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस व सेना के जवानों ने इनके ठिकाने पर छापा मारा और 13.5 किलोग्राम नशीला पदार्थ के साथ दो पिस्तौल, उसकी दो मैगजीन, करीब पांच ग्रेनेड बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत 65 करोड़ रूपये आंकी है। उन्होंने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके साथ जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण