जाफराबादः 2,000 रुपये पर लिए उधार, मांगने पर आदिल ने चाकू निकालकर फरदीन-दोस्त जावेद पर किया हमला, एक की मौत और दूसरा घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 15:23 IST2025-07-10T15:21:48+5:302025-07-10T15:23:13+5:30

जाफराबाद थाने को चाकू घोंपने की एक घटना के संबंध में सूचना मिली और जेपीसी अस्पताल पहुंचने पर अधिकारियों को पता चला कि फरदीन को उसके पिता अस्पताल लेकर आए थे और उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Jafrabad Took 2,000 rupees loan asking money Adil took out knife and attacked Fardeen and his friend Javed one died and another got injured | जाफराबादः 2,000 रुपये पर लिए उधार, मांगने पर आदिल ने चाकू निकालकर फरदीन-दोस्त जावेद पर किया हमला, एक की मौत और दूसरा घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsगली के पास खड़े थे, तभी आदिल आया पहले 2,000 रुपये उधार लिए थे।आदिल आक्रोशित हो गया और चाकू निकालकर युवकों पर हमला कर दिया।आदिल का भाई कामिल और पिता शकील भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

नई दिल्लीः उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक स्थानीय निवासी ने 2,000 रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद के बाद 23 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना देर रात 12.10 बजे हुई जब फरदीन ने आरोपी आदिल से उससे उधार लिए 2,000 रुपये वापस मांगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जाफराबाद थाने को चाकू घोंपने की एक घटना के संबंध में सूचना मिली और जेपीसी अस्पताल पहुंचने पर अधिकारियों को पता चला कि फरदीन को उसके पिता अस्पताल लेकर आए थे और उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि फरदीन और उसका दोस्त जावेद एक गली के पास खड़े थे, तभी आदिल आया जिसने पहले उनसे 2,000 रुपये उधार लिए थे। जब फरदीन ने आदिल से अपने पैसे वापस मांगे तो आदिल कथित तौर पर आक्रोशित हो गया और उसने चाकू निकालकर दोनों युवकों पर हमला कर दिया।

घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आदिल का भाई कामिल और उनके पिता शकील भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने आदिल को दोनों युवकों पर हमला करने के लिए उकसाया। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए।

इस सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने तथा अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है और आदिल तथा उसके साथियों को पकड़ने के लिए टीम लगायी गयी है।’’ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Jafrabad Took 2,000 rupees loan asking money Adil took out knife and attacked Fardeen and his friend Javed one died and another got injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे