चंदौली: योगी सरकार का खौफ बदमाशों में इस कदर फैला है कि हर बदमाश को अब यही लगता है कि उसके नाम की सरकारी गोली किसी भी समय फायर हो सकती है और वो इस दुनिया से उठ सकता है। दरअसल जब से कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है, बदमाशों के मन में यूपी पुलिस को लेकर एक अजीब सी दहशत फैल गई है।
अपराधी जहां भी पुलिस वाहन या सायरन की आवाज सुनते हैं, उन्हें लगता है कि काल उनके सामने आकर खड़ा हो गया है। कुछ इसी तरह का डर बिहार से सटे चंदौली जिले में भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने जब से अपराधियों को चुन-चुनकर ठोकना शुरू किया है।
दिनदहाड़े संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के मन में भयंकर दहशत है और यही कारण है कि इनामी अपराधियों को लगातार एनकाउंटर का भय बना हुआ है।
मंगलवार को अलीनगर थाने में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के कैलाशपुरी में महिला से चेन छीनने वाले और वाराणसी के राजातालाब में पेट्रोलपंप लूटने वाले 25 हजार का इनामी भगोड़ा आशीष विश्वकर्मा हाथों में तख्ती लिये पहुंचा। उसके हाथ में जो तख्ती थी, उसमें लिखा था, "साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो।"
इस मामले में अलीनगर थाना के प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के परसिया गांव के निवासी आशीष विश्वकर्मा ने पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में 17 मार्च को एक महिला से उसकी सोने की चेन लूट ली। इसके अलावा वह राजातालाब में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुए लूट में भी शामिल था।
थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि इन अपराधों के कारण पुलिस लगातार आशीष से सरेंडर करने के लिए दबाव बना रही थी। इसके लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था और साथ ही उसकी तलाश भी तेज कर दी थी।
25 हजार रुपये का इनाम घोषित पर आशीष के मन में यह भय पैदा हो गया कि कहीं किसी ने उसकी मुखबिरी कर दी और पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया तो वह इस दुनिया से चला जाएगा। इसी बात के भय से शातिर अपराधी आशीष विश्वकर्मा सोमवार की सुबह हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा।
आशीष ने थाने में अपना परिचय और पिछले दिनों लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और कहा कि मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें।
एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है। उसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी की जा रही है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सरेंडर करने वाले आशीष विश्वकर्मा के पास से पुलिस ने 17 हजार रुपये नकदी भी बरामद किये हैं। इसके अलावा उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा भी मिला है। अलीनगर पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी आशीष विश्वकर्मा ने मुगलसराय में महिला से लूटी सोने की चेन को 17 हजार में बेचा थ।