लाइव न्यूज़ :

तख्ती पर लिखा था, 'साहब गोली मत मारना, सरेंडर करने आया हूं', जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2022 19:12 IST

बिहार से सटे चंदौली जिले के अलीनगर थाने में सरेंडर करने के लिए पहुंचे 25 हजार का इनामी भगोड़े आशीष विश्वकर्मा के हाथों में एक तख्ती थीा। जिसपर लिखा था कि साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। दरअसल जब से कुख्यात अपराधी विकास दुबे का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है, बदमाशों के मन में यूपी पुलिस को लेकर एक अजीब सी दहशत फैल गई है।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में बदमाशों को अब यही लगता है कि उसके नाम की सरकारी गोली कभी भी फायर हो सकती हैकुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर से बदमाशों के मन में यूपी पुलिस को लेकर दहशत हैचंदौली में 25 हजार का भगोड़ा आशीष विश्वकर्मा हाथों में तख्ती लिये थाने पहुंचा सरेंडर करने के लिए

चंदौली: योगी सरकार का खौफ बदमाशों में इस कदर फैला है कि हर बदमाश को अब यही लगता है कि उसके नाम की सरकारी गोली किसी भी समय फायर हो सकती है और वो इस दुनिया से उठ सकता है। दरअसल जब से कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है, बदमाशों के मन में यूपी पुलिस को लेकर एक अजीब सी दहशत फैल गई है।

अपराधी जहां भी पुलिस वाहन या सायरन की आवाज सुनते हैं, उन्हें लगता है कि काल उनके सामने आकर खड़ा हो गया है। कुछ इसी तरह का डर बिहार से सटे चंदौली जिले में भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने जब से अपराधियों को चुन-चुनकर ठोकना शुरू किया है।

दिनदहाड़े संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के मन में भयंकर दहशत है और यही कारण है कि इनामी अपराधियों को लगातार एनकाउंटर का भय बना हुआ है।

मंगलवार को अलीनगर थाने में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के कैलाशपुरी में महिला से चेन छीनने वाले और वाराणसी के राजातालाब में पेट्रोलपंप लूटने वाले 25 हजार का इनामी भगोड़ा आशीष विश्वकर्मा हाथों में तख्ती लिये पहुंचा। उसके हाथ में जो तख्ती थी, उसमें  लिखा था, "साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो।"

इस मामले में अलीनगर थाना के प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के परसिया गांव के निवासी आशीष विश्वकर्मा ने पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में 17 मार्च को एक महिला से उसकी सोने की चेन लूट ली। इसके अलावा वह राजातालाब में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुए लूट में भी शामिल था।

थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि इन अपराधों के कारण पुलिस लगातार आशीष से सरेंडर करने के लिए दबाव बना रही थी। इसके लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था और साथ ही उसकी तलाश भी तेज कर दी थी।

25 हजार रुपये का इनाम घोषित पर आशीष के मन में यह भय पैदा हो गया कि कहीं किसी ने उसकी मुखबिरी कर दी और पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया तो वह इस दुनिया से चला जाएगा। इसी बात के भय से शातिर अपराधी आशीष विश्वकर्मा सोमवार की सुबह हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा।

आशीष ने थाने में अपना परिचय और पिछले दिनों लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और कहा कि मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें।

एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है। उसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी की जा रही है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरेंडर करने वाले आशीष विश्वकर्मा के पास से पुलिस ने 17 हजार रुपये नकदी भी बरामद किये हैं। इसके अलावा उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा भी मिला है। अलीनगर पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी आशीष विश्वकर्मा ने मुगलसराय में महिला से लूटी सोने की चेन को 17 हजार में बेचा थ।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीक्राइमउत्तर प्रदेशएनकाउंटरयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार