'पुष्पा' से प्रेरित होकर बेंगलुरु के ट्रक ड्राइवर ने की लाल चंदन की तस्करी की कोशिश, महाराष्ट्र में गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Updated: February 4, 2022 11:39 IST2022-02-04T10:22:53+5:302022-02-04T11:39:14+5:30

पकड़ा गया शख्स एक ड्राइवर है जो पुष्पा फिल्म से काफी प्रेरित था। उसने फिल्म के सीन को दोहराने की कोशिश की और अपने ट्रक में लाल चंदन की तस्करी की कोशिश करते पकड़ा गया। आरोपी की पहचान यासीन इनायतुल्लाह के रूप में हुई है।

inspired by allu arjun pushpa bengaluru man arrested for tried to smuggle red sandalwood | 'पुष्पा' से प्रेरित होकर बेंगलुरु के ट्रक ड्राइवर ने की लाल चंदन की तस्करी की कोशिश, महाराष्ट्र में गिरफ्तार

'पुष्पा' से प्रेरित होकर बेंगलुरु के ट्रक ड्राइवर ने की लाल चंदन की तस्करी की कोशिश, महाराष्ट्र में गिरफ्तार

Highlightsआरोपी की पहचान यासीन इनायतुल्लाह के रूप में हुई हैआरोपी एक ट्रक ड्राइवर है जो फिल्म पुष्पा से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी करते पकड़ा गया

महाराष्ट्र: तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' से प्रेरित होकर एक शख्स ने कथित तौर पर फिल्मी अंदाज में लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश की। हालांकि, उनकी किस्मत खराब निकली और उसे महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र में पकड़ा गया आरोपी एक ड्राइवर है। वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से इतना प्रेरित था कि उसने दृश्य को दोहराने की कोशिश की और अपने ट्रक में लाल चंदन की तस्करी की। हालांकि उसे महाराष्ट्र में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान यासीन इनायतुल्लाह के रूप में हुई है।

रिपब्लिक वर्ल्ड ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी कथित रूप से चंदन की तस्करी कर रहा था, जब वह कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जा रहा था। आरोपी को तब पकड़ा गया जब वह सीमा पार कर महाराष्ट्र के सांगली जिले के मीराज नगर में गांधी चौक इलाके में घुस रहा था। पुलिस ने आरोपी के ट्रक से 2.45 करोड़ रुपये की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है। आरोपी को आंध्र प्रदेश में कोई परेशानी नहीं हुई और वह आसानी से महाराष्ट्र की सीमा पार कर गया जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुष्पा फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने चंदन की तस्कर की भूमिका निभाई है। फिल्म में वह एक ट्रक के जरिए और दूध के कंटेनर में लाल चंदन की तस्करी करता है। आरोपी यासीन ने ट्रक में लाल चंदन लादकर उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे रख कर यही चाल चली। उसने अपने ट्रक पर COVID-19 आवश्यक उत्पादों का एक स्टिकर भी चिपकाया।

 

Web Title: inspired by allu arjun pushpa bengaluru man arrested for tried to smuggle red sandalwood

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे