इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर भाई, भगवान शंकर की 11 किलों वजनी चांदी की मूर्ति जब्त

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 16, 2018 01:55 AM2018-05-16T01:55:08+5:302018-05-16T01:55:51+5:30

सगे भाई चला रहे थे चोर गैंग, मन्दिर रहते थे निशाने पर  भगवान शंकर की 11 किलों वजनी चाँदी की मूर्ति जब्त मध्य प्रदेश के इन्दौर पुलिस ने एक चोर गिरोह को पकड़ा है जो मन्दिरों को अपना निशाना बनाते थें। इस गिरोह का संचालन दो सगे भाई कर रहे थें। उनके पास से पुलिस ने शंकर भगवान की 11 किलों वजनी चाँदी की मूर्ति सहित नगदी जब्त की है।

Indore Police custody of two thieves, Lord Shiva's 11 kilits, silver statue seized | इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर भाई, भगवान शंकर की 11 किलों वजनी चांदी की मूर्ति जब्त

इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर भाई, भगवान शंकर की 11 किलों वजनी चांदी की मूर्ति जब्त

इन्दौरः15 मई। मध्य प्रदेश के इन्दौर पुलिस ने एक चोर गिरोह को पकड़ा है जो मन्दिरों को अपना निशाना बनाते थें। इस गिरोह का संचालन दो सगे भाई कर रहे थें। उनके पास से पुलिस ने शंकर भगवान की 11 किलों वजनी चाँदी की मूर्ति सहित नगदी जब्त की है। इसके अलावा इन दोनों के भाईयों के पास से पुलिस को अवैध हथियार मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

पूछताछ के दौरान दोनों भाईयों ने शहर और आसपास के इलाकों में हुई चोरी की बात कबूल की है।मजी रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो बदमाश घुम रहे है। उनके पास अवैध हथियार है और किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए वो मौके की तलाश में हैं। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबन्दी कर हेमिल्टन रोड इलाके में बाइक एमपी09 एमके 4079  को रोका। युवकों की तलाशी पर उनके पास से एक देशी कट्टा और चाकू बरामद हुआ है। 

थाने ला कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उनसे शहर में हुई चोरी की वारदातों का पता चला. पकडे गये युवक का नाम राजा उर्फ राजकुमार पिता कमल सिसौदिया, निवासी महावर नगर उसका भाई यश सिसौदिया निमेंवासी प्रजापति नगर और सोनू पिता राजू फालके निवासी मोती तबेला है। राजा और यश सगे भाई है। 

दोनों ने पूछताछ म बतया कि वे मन्दिरों को अपना निशाना बनाते थे। उनके पास से पुलिस ने  चिमनबाग क्षेत्र के शिव मन्दिर से शंकर भगवान की 11 किलों वजनी चाँदी की मूर्ति बरमाद की है। इतना ही नहीं  राम मार्केट, सावरकर मार्केट कोर्ट परिसर और अन्नपूर्णा क्षेत्र से बाइक चुराने सहित चोरी और नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात देने की बात भी कबूली है। इनसे पूछताछ जारी है।

इंदौर से संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

Web Title: Indore Police custody of two thieves, Lord Shiva's 11 kilits, silver statue seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे