Indore MP: ड्यूटी के दौरान सो रहा था सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे?, सेल्समैन संजय जगताप ने फोटो खींचकर वॉट्सऐप ग्रुप पर डाला, नाराज गार्ड ने मारी गोली
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2025 11:02 IST2025-03-03T11:01:33+5:302025-03-03T11:02:38+5:30
Indore MP: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में आभूषणों के एक स्टोर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे (56) ड्यूटी के दौरान एक मार्च की रात सो रहा था और स्टोर के सेल्समैन संजय जगताप (49) ने इसका फोटो खींचकर इसे प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया था।

सांकेतिक फोटो
Indore MP:इंदौर में आभूषणों के एक स्टोर के सुरक्षा गार्ड को, उसके साथी कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में आभूषणों के एक स्टोर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे (56) ड्यूटी के दौरान एक मार्च की रात सो रहा था और स्टोर के सेल्समैन संजय जगताप (49) ने इसका फोटो खींचकर इसे प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया था।
उन्होंने बताया, ‘‘इस बात को लेकर आगबबूला सुरक्षा गार्ड पांडे ने रविवार, दो मार्च की रात सेल्समैन जगताप से विवाद किया और उस पर 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली दाग दी। गोली के छर्रे लगने से सेल्समैन के हाथ और दूसरे अंगों पर चोटें आईं।’’ यादव ने बताया कि गोलीबारी में घायल जगताप को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आभूषण स्टोर के सुरक्षा गार्ड को सेल्समैन की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आरोपी से घटना में इस्तेमाल बंदूक बरामद की गई है।