इंदौरः हाथ की नस काट तीसरी मंज़िल से लगाई छलांग?, मैनेजर ने किया सुसाइड
By मुकेश मिश्रा | Updated: April 11, 2025 14:10 IST2025-04-11T14:10:02+5:302025-04-11T14:10:48+5:30
Indore: घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया।

सांकेतिक फोटो
Highlightsपुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई। अमन मेघदूत क्षेत्र की एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
Indore:इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी होटल के मैनेजर ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया। मृतक मैनेजर उत्तराखंड का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है।
विजयनगर पुलिस के अनुसार, अमन (32), पुत्र जगदीश सिंह पुडीर, निवासी स्कीम नंबर 78, ने तीन मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने मकान मालिक मुकेश को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई। अमन मेघदूत क्षेत्र की एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।