इंदौर अन्नपूर्णा थानाः 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री पर कैची से कई वार कर मार डाला, फिर पति 70 वर्षीय ताराचंद खत्री तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या
By मुकेश मिश्रा | Updated: April 4, 2025 17:56 IST2025-04-04T17:55:03+5:302025-04-04T17:56:25+5:30
Indore Annapurna Police Station: गुस्से में ताराचंद ने कैची से कई वार कर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। थोड़ी देर में ही पत्नी ने दमतोड़ दिया। बहू जब कचरा फेंक कर आई तो सास लहुलूहान जमीन पर पड़ी हुई थी।

सांकेतिक फोटो
Indore Annapurna Police Station: शुक्रवार दोपहर को शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर पैलेस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जहां 70 वर्षीय ताराचंद खत्री ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री की हत्या कर तीन मंजिला इमारत की छत से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के सिल्वर पैलेस कॉलोनी में ताराचंद खत्री, पत्नी सीमा खत्री, बेटा हरीश और बहू के साथ रहते थे।बेटा फुटवियर की दुकान संचालित करता है। सुबह वह दुकान चल गया। घर पर बहू और पत्नी के साथ ताराचंद खत्री थे।
दोपहर को बहू नीचे कचरा फेंकने आई थी। इस दौरान पत्नी के साथ ताराचंद की कहासुनी हो गई। गुस्से में ताराचंद ने कैची से कई वार कर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। थोड़ी देर में ही पत्नी ने दमतोड़ दिया। बहू जब कचरा फेंक कर आई तो सास लहुलूहान जमीन पर पड़ी हुई थी।
पत्नी के मरने के बाद आरोपी पति ताराचंद भागते हुए तीन मंजिला घर की छत पर पहुंचे और नीचे छलाँग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया, जिसके बाद घायल ताराचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात के पीछे लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक कलह और आरोपी की बिगड़ी मानसिक स्थिति मुख्य कारण हो सकती है। हालांकि, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा थाने की पुलिस टीम और एसीपी मौके पर पहुंच। पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है।