US: प्लेन में सहयात्री के साथ यौन उत्पीड़न, भारतीय मूल के शख्स पर लगा आरोप; जानें मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2025 10:40 IST2025-04-08T10:39:51+5:302025-04-08T10:40:30+5:30
US: भावेशकुमार दहयाभाई शुक्ला, एक भारतीय मूल के व्यक्ति, पर एक अमेरिकी संघीय अदालत में यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जो कि विमान में हुई एक घटना के लिए है.

US: प्लेन में सहयात्री के साथ यौन उत्पीड़न, भारतीय मूल के शख्स पर लगा आरोप; जानें मामला
US: अमेरिका में भारतीय मूल के एक नागरिक पर एक घरेलू उड़ान में अपनी सहयात्री के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। संघीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने तीन अप्रैल को एक बयान में कहा कि न्यू जर्सी के लेक हियावथा निवासी भावेश कुमार दहिया भाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की उड़ान में सहयात्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
बयान में कहा गया, ‘‘अगर भावेश दोषी पाया जाता है तो उसे दो साल जेल की सजा हो सकती है, ढाई लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है और रिहाई के बाद भी कम से कम पांच साल निगरानी में रहना पड़ सकता है।’’ भावेश को 17 अप्रैल को अदालत में पेश होना है।
अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय मामले की पैरवी कर रहा है। बयान में कहा गया कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), यूनाइटेड स्टेट्स इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (आईसीई) और ‘डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पुलिस ने मामले की जांच की है।