गोरखपुर में लहराया पाकिस्तान का झंड़ा, 4 लोगों पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2021 01:12 PM2021-11-11T13:12:45+5:302021-11-11T13:28:58+5:30

झंडा फहराने के बाद यहां पर खूब हंगाम हुआ, हंगामा कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने हंगामे के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया।

in gorakhpur pakistani flag Hoiested police took action agaisnt 4 people | गोरखपुर में लहराया पाकिस्तान का झंड़ा, 4 लोगों पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

गोरखपुर में लहराया पाकिस्तान का झंड़ा, 4 लोगों पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

Highlightsहिरासत में लिए गए आरोपी से की जा रही है पूछताछपुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों को किया गठित

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक घर में पाकिस्तान का झंड़ा फहराने पर बवाल हो गया। जिले के मुंडेरा बाजार में वार्ड नंबर 10 स्थित एक मकान में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में तालीम, पप्पू, आशिक व आरिफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। इनमें से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। 

झंडा फहराने के बाद यहां पर खूब हंगाम हुआ, हंगामा कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने हंगामे के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया। आरोपियों के परिजनों का कहना है कि यह झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि उनका धार्मिक था। मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडे को बरामद कर लिया। 

दरअसल, इस मामले को लेकर ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पांडेय के द्वारा पुलिस को तहरीर दी दई थी, जिसमें नामजद चार लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। 

चौरा चौरी कस्बा के मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी तालिब नाम के व्यक्ति के मकान पर पाकिस्तानी झंडा लगे होने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ थी। इस वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस यहां पहुंची तो अंदर से बंद मकान को एक घंटे के बाद खोला गया। पुलिस ने घर के एक युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। 

इसी बीच वहां मौजूद भीड़ ने झंडा लगाने वाले युवक पप्पू कुरैशी की दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बढ़ते हंगामें को देखकर वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक से मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जांच के लिए तीनें टीमें गठित की है।

Web Title: in gorakhpur pakistani flag Hoiested police took action agaisnt 4 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे