दिल्ली: लड़के की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल निलंबित

By भाषा | Published: August 25, 2020 05:47 PM2020-08-25T17:47:49+5:302020-08-25T17:47:49+5:30

दिल्ली मे लड़के की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

in delhi Constable suspended after video of beating boy went viral | दिल्ली: लड़के की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल निलंबित

लड़के की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल निलंबित

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़के को कथित तौर पर लाठी से मारते दिख रहे एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।घटना गत शनिवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम हुई।

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़के को कथित तौर पर लाठी से मारते दिख रहे एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। घटना गत शनिवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम हुई। इस वीडियो में एक अन्य पुलिस कर्मी भी पास खड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

वीडियो में रात की ड्यूटी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल एक लड़के को डंडे से मारता दिख रहा है और एक अन्य पुलिस कर्मी वहां खड़ा नजर आ रहा है। लड़के की उम्र अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा, ‘‘ मामले के बारे में पता चलने पर हमने कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया और मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

’’ पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित कौशिक को तथ्यान्वेषी जांच करने को कहा गया है और उसके आधार पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: in delhi Constable suspended after video of beating boy went viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे