बिहार के बेगूसराय जिले में छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, लड़की बनकर बनाता था रिल्स

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2025 16:16 IST2025-02-02T16:16:14+5:302025-02-02T16:16:18+5:30

मृतक छात्र की पहचान शंभू पंडित के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छात्र लड़की के भेष में इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर रिल्स बनाकर डालता था। 

In Bihar's Begusarai district, a student committed suicide by hanging himself at home, he used to make reels by pretending to be a girl | बिहार के बेगूसराय जिले में छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, लड़की बनकर बनाता था रिल्स

बिहार के बेगूसराय जिले में छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, लड़की बनकर बनाता था रिल्स

पटना: बिहार में बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहां दसवीं कक्षा के एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान शंभू पंडित के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छात्र लड़की के भेष में इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर रिल्स बनाकर डालता था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर 4 हजार फॉलोअर्स था। जबकि यूट्यूब पर 10 हज़ार सब्सक्राइबर था। वही फेसबुक पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंकित कुमार का इंस्टाग्राम आईडी 'रानी एक्टर' के नाम से प्रसिद्ध था। 

बताया गया है कि मरने से पहले अंकित कुमार ने 2 घंटे पहले एक लड़की के रूप में आकर रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड किया था। उसने रिल्स में यह सच बताने के लिए कहा था कि जिसे उसने पहली बार प्यार किया था, उसका नाम का पहला अक्षर क्या था। 

इसी वाक्य के साथ उसने अपनी अंतिम रिल्स बनाई थी। घर लौटने पर उसकी मां ने उसे डांटा, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। इस छात्र की आत्महत्या के बाद गांव में यह विषय काफी चर्चा का कारण बन गया है।

Web Title: In Bihar's Begusarai district, a student committed suicide by hanging himself at home, he used to make reels by pretending to be a girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे