बंगाल में अवैध खनन, बालू लेकर जा रहे ट्रक चालकों ने दो अधिकारियों को लाठी-डंडों से पीटा

By भाषा | Updated: February 20, 2020 14:54 IST2020-02-20T14:54:17+5:302020-02-20T14:54:17+5:30

अनुमंडल भूमि सुधार अधिकारी प्रबीर कुमार रॉय के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार की रात खड़गपुर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के शहाचक गांव में कथित रूप से अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रकों पर छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि टीम ने छह सात-ट्रकों को रोका था। हाथों में लाठी-डंडे लिए ट्रक चालकों और खलासियों ने रॉय व एक अन्य अधिकारी एस के यासीन की जमकर पिटाई कर दी।

Illegal mining in Bengal, truckers carrying sand, beat two officers with sticks and sticks | बंगाल में अवैध खनन, बालू लेकर जा रहे ट्रक चालकों ने दो अधिकारियों को लाठी-डंडों से पीटा

पुलिस ने बताया कि रॉय और यासीन को मिदनापुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlightsभूमि विभाग के दो अधिकारियों को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में कथित अवैध खनन के बाद बालू लेकर जा रहे ट्रक चालकों ने अपने वाहनों को रोके जाने पर राज्य सरकार के भूमि विभाग के दो अधिकारियों को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अनुमंडल भूमि सुधार अधिकारी प्रबीर कुमार रॉय के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार की रात खड़गपुर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के शहाचक गांव में कथित रूप से अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रकों पर छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि टीम ने छह सात-ट्रकों को रोका था। हाथों में लाठी-डंडे लिए ट्रक चालकों और खलासियों ने रॉय व एक अन्य अधिकारी एस के यासीन की जमकर पिटाई कर दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक खलसुली क्षेत्र से आ रहे थे और कोलकता तथा हल्दिया की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि रॉय और यासीन को मिदनापुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। 

Web Title: Illegal mining in Bengal, truckers carrying sand, beat two officers with sticks and sticks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे