लाइव न्यूज़ :

आईआईटी रुड़की के प्रोफेसरों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, विदेशी महिला स्कॉलर ने ईमेल से भेजी शिकायत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 19, 2018 21:22 IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।

Open in App

19 दिसंबर :भाषा: आईआईटी रुड़की की दो छात्राओं तथा 2015 में वहां लेक्चर देने आयी एक विदेशी स्कॉलर ने प्रतिष्ठित संस्थान के पांच प्रोफेसरों पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। हरिद्वार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों में इन महिलाओं ने पुलिस से संपर्क किया है और आईआईटी रुड़की के पांच प्रोफेसरों के खिलाफ यौन उत्पीडन के आरोप लगाये हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दो शिकायतें ई—मेल और फोन पर मिली हैं जबकि एक शोधकर्ता ने पिछले सप्ताह हरिद्वार पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है । करीब दस दिन पहले ई—मेल के जरिये आयी शिकायत एक विदेशी स्कॉलर की है जिसने आईआईटी रुड़की के तीन प्रोफेसरों पर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

अपनी शिकायत में विदेशी स्कॉलर ने कहा है कि ऐसा तब हुआ जब वह वर्ष 2015 में संस्थान में एक लेक्चर देने के लिये गयी थी । पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमारे पास शिकायतकर्ता विदेशी स्कॉलर का फोन नम्बर नहीं है और इसलिये हमने उसे ई—मेल भेजकर और विवरण देने को कहा है ताकि हम मामले की जांच कर सकें। गत रविवार को टेलीफोन संदेश के जरिये हमसे संपर्क करने वाली दूसरी शिकायतकर्ता अभी तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये सामने नहीं आयी है।' हालांकि, पिछले सप्ताह हरिद्वार पुलिस के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने वाली शोधकर्ता ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने सुपरवाइजर पर यौन उत्पीडन तथा मानसिक उत्पीडन करने तथा अपने खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उसने यह बात संस्थान के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचायी तो उन्होंने उक्त सुपरवाइजर की जगह एक ऐसे प्रोफेसर को उसका सुपरवाइजर नियुक्त कर दिया जिसकी छवि भी 'महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने वाले' आदमी की थी और इसी वजह से उसे पुलिस के पास आना पड़ा। 

शोधकर्ता ने संवाददाताओं को बताया, 'मेरे सुपरवाइजर ने पिछले दो सालों में मेरा यौन उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न करने के साथ ही मेरे खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया । मैंने इस संबंध में निदेशक और डीन से शिकायत की लेकिन उन्होंने यह मामला महिला प्रकोष्ठ को फॉरवर्ड कर दिया। महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख ने कहा कि सुपरवाइजर को बदल दिया जायेगा लेकिन उक्त सुपरवाइजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी ।'

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। उधर, अपने तीन प्रोफेसरों के खिलाफ यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाली विदेशी स्कॉलर पर जारी अपने एक बयान में आईआईटी रुड़की ने कहा है कि मिस नैंसी बार्टले ने अगस्त 2015 में संस्थान में एक सेमिनार में भाग लिया था । इसके नौ महीने बाद मई 2016 में उन्होंने सेमिनार के दौरान उनके साथ हुई घटना के बारे में शिकायत संस्थान में दर्ज करायी । बयान में कहा गया है, ' उसकी शिकायत की जांच संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति :आइसीसी: द्वारा की गयी । अगस्त 2016 में आइसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि नैंसी बार्टले की शिकायत सेक्सुअल हैरेसमेंट आफ वूमेन एट वर्कप्लेस :प्रीवेंशन, प्रोहिबिशन एंड रिड्रेसल: अधिनियम, 2013 के अनुसार लिंग आधारित और उत्पीड़न में नहीं आती ।' संस्थान की एक शोधकर्ता द्वारा की गयी शिकायत के बारे में बयान में कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है।

टॅग्स :यौन उत्पीड़न# मी टूउत्तराखण्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार