दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को सोना छिपाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक सोने का बाजार मूल्य 56 लाख से ज्यादा है। हालांकि महत्पूर्ण बात यह कि यात्रियों ने सोना छिपाया ऐसी जगह था कि साधारण आदमी ऐसा वैसा सोच भी नहीं सकते।
एयरपोर्ट से जारी हुई तस्वीरों के मुताबिक यात्रियों के माइक्रोवेब से वह सोना बरामद हुआ है। बल्कि माइक्रोवेब नहीं, माइक्रोवेब के ट्रांसफार्मर के बीच जो एलूमीनियम के तार लपेटने की जगह होती है उसमें यात्रियों ने सोने का गुटका फिट कर दिया था।
हालांकि एयरपोर्ट सिक्यूरिटी से यह चोरी भी छिप नहीं पाई। पुलिस ने सोना जब्त कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
एयरपोर्ट पर सोना छिपाकर ले जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बेहद अजीबोगरीब तरीके सोने छिपाकर जाने ले जाने की खबरें आती रही हैं।
इसमें सबसे ज्यादा एक महिला खबर वायरल हुई थी जो अपने अपने अंतर्वस्त्रों में सोना छिपाकर ले जा रही थी। एक युवक के अपने शरीर में सर्जरी कराकर सामान ले जाने के मामला भी सामने आया था।