लाइव न्यूज़ :

विकास दुबे एनकाउंटर के बाद पहली बार सामने आई पत्नी ऋचा दुबे, कहा- विकास ने पुलिसवालों के साथ जो किया, मेरे सामने आते तो मैं ही गोली मार देती

By सुमित राय | Updated: July 24, 2020 14:44 IST

एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी पहली बार मीडिया के सामने आई है और कहा कि विकास ने पुलिसवालों के साथ जो किया, अगर मेरे सामने आते तो मैं ही गोली मार देती।

Open in App
ठळक मुद्देविकास दुबे ने दो और तीन जुलाई की रात एक से डेढ़ बजे 8 पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कराई थी।विकास दुबे 10 जुलाई को कानपुर के भौती इलाके में राज्य पुलिस की एसटीएफ से हुई कथित मुठभेड़ में मारा गया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी पत्नी ऋचा दुबे पहली बार मीडिया के सामने आई है और अपने पति को लेकर कई खुलासे किए हैं। ऋचा ने कानपुर में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से माफी मांगते हुए कहा कि विकास ने पुलिस वालों के साथ जो किया उसके लिए मैं खुद उसे गोली मार देती।

ऋचा दुबे ने कहा कि विकास ने जो किया उसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है। उसने आठ पुलिसकर्मियों के परिवारों को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद मैं अपना सिर नहीं उठा पा रही हूं। अगर वह मेरे सामने आता तो मैं खुद उसे गोली मार दी होती।

रात 2 बजे फोन कर घर छोड़ने के लिए कहा

घटना को याद करते हुए, ऋचा ने कहा कि विकास ने 3 जुलाई को रात 2 बजे विकास का फोन आया और हमारा गांव में झगड़ा हो गया है। उसने घर छोड़ने के लिए कहा। उसने कहा कि तुम बच्चों को लेकर वहां से निकल जाओ। इसके बाद मैं बहुत डर गई और पैदल ही अपने बच्चों को लेकर निकल गई। इतने दिन तक इधर-उधर भटकती रही।

आपराधिक नेटवर्क को लेकर ऋचा ने कुछ नहीं कहा

विकास दुबे के आपराधिक नेटवर्क के सवाल पर ऋचा ने कुछ भी कहने के इनकार कर दिया और बताया कि वह विकास के काम के बारे में बहुत कम जानती थी। ऋचा ने कहा कि मैंने विकास के साथ सिर्फ दो साल बिताए। वह इन सब को लेकर मुझसे कुछ भी बात नहीं करते थे।

बीमारी के कारण बहुत बढ़ गया था विकास का गुस्सा

ऋचा ने कहा कि जब विकास दुर्घटना का शिकार हुआ था तो उसके दिमाग में बबल आ गया था। इसके कारण वह एनजाइटी का मरीज हो गया था। उसका इलाज चल रहा था। बीते 3-4 माह से इलाज नहीं हो सका था। इस बीमारी के कारण विकास का गुस्सा बहुत बढ़ गया था।

क्या विदेश में है विकास की करोड़ों की संपत्ति

विदेश में विकास दुबे की करोड़ों की संपत्ति के सवाल पर ऋचा ने कहा कि कोई करोड़ों की सम्पत्ति नहीं थी। अगर होती तो लखनऊ में 1600 वर्ग फुट के घर में नहीं रहना पड़ता। ऐसा होता तो वह अब तक कहीं विदेश में सेटल हो चुकी होती।

विकास दुबे 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाते वक्त एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। (फाइल फोटो)

कानपुर शूटआउट में 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद, विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया

कानपुर में मुठभेड़ दो और तीन जुलाई 2020 की रात तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच हुआ। पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए उसके बिकरू गांव गई थी। जैसे ही पुलिस की एक टीम के विकास दुबे के घर के पास पहुंची, उसी दौरान छत से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिसमें यूपी पुलिस (UP Police) के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। 

इस घटना के बाद से विकास दुबे फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर पांच लाख का ईनाम रखा था। 9 जुलाई 2020 को मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा। 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाते वक्त विकास दुबे सचेंडी थाना क्षेत्र में एसटीएफ (STF) के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

टॅग्स :विकास दुबेकानपुरक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए