लाइव न्यूज़ :

'कल्कि भगवान' की बेशुमार दौलत: जानिए धर्मगुरु कैसे बने करोड़ों के मालिक, 30 साल पहले करते थे क्लर्क का काम

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 22, 2019 15:05 IST

खुद को 'कल्कि भगवान' बताने वाले कथित धर्मगुरु विजय कुमार के ठिकानों पर सबसे पहले छापेमारी 16 अक्टूबर को की गई। जिसमें 409 करोड़ बरामद किए गए। ये छापेमारी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में किए गए।

Open in App
ठळक मुद्दे70 वर्षीय कथित धर्मगुरु विजय कुमार ने खुद को भगवान विष्णु का 10वां अवतार यानि कल्कि भगवान घोषित किया है। धर्मगुरु विजय कुमार ने कहा, 'मैं देश में ही हूं। न ही आयकर विभाग और न ही सरकार ये कह रही है कि मैं देश छोड़ रहा हूं।' 

खुद को 'कल्कि भगवान' बताने वाले कथित धर्मगुरु विजय कुमार नायडू के 40 ठिकानों पर पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने छापा मारकर 600 करोड़ रुपये की बेहिसाब दौलत बरामद की। इस घटना के बाद आज (22 अक्टूबर) को कथित धर्मगुरु विजय कुमार ने अपना बयान दिया है। एक वीडियो जारी कर कथित धर्मगुरु विजय कुमार ने कहा, 'मैं देश में ही हूं। न ही आयकर विभाग और न ही सरकार ये कह रही है कि मैं देश छोड़ रहा हूं।' 

विजय कुमार के ठिकानों पर सबसे पहले छापेमारी 16 अक्टूबर को की गई। जिसमें 409 करोड़ बरामद किए गए। ये छापेमारी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में किए गए। आंध्र प्रदेश के वरदैयाहपालेम, चेन्नई और बेंगलुरू में ‘आरोग्य पाठ्यक्रम’चलाने वाली कंपनियों और ट्रस्टों के परिसरों पर छापे मारे। कंपनियों की स्थापना कल्कि भगवान ने की है। 

कैसे बने 'कल्कि भगवान' ने इतने बेशुमार दौलत के मालिक

आयकर विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार छापों में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि समूह अपनी प्राप्तियों को अपने अनेक केंद्रों या आश्रमों में छिपा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार, 'समझा जाता है कि समूह ने दस्तावेजी मूल्यों से अधिक कीमत पर संपत्तियों की बिक्री से नकदी प्राप्ति कर भी बेहिसाब आय अर्जित की। बेहिसाब नकदी का प्रारंभिक आकलन बताता है कि वित्त वर्ष 2014-15 के बाद से 409 करोड़ रुपये की प्राप्तियां हुईं। 

18 अक्टूबर को आयकर विभाग ने फिर एक बयान जारी करते हुए कहा था कि आश्रम और उसके ठिकानों पर मारे गए छापों में 43.9 करोड़ भारतीय मुद्रा, 18 करोड़ की विदेशी मुद्राएं और 31 करोड़ कीमत के सोने और हीरे के जेवरात बरामद हुए हैं। आध्यात्मिक गुरु कल्कि के पुत्र एनकेवी कृष्णा और परिवार के दूसरे सदस्यों को आयकर विभाग ने पूछताछ का समन जारी किया है।

जानें कथित धर्मगुरु विजय कुमार के आश्रम से क्या-क्या मिला? 

- 45 करोड़ की भारतीय करंसी-20 करोड़ मूल्य के अमेरिकी डॉलर-31 करोड़ के सोने और हीरे के जेवरात-पांच करोड़ का हीरा 

LIC क्लर्क के रूप में की थी करियर की शुरुआत

70 वर्षीय कथित धर्मगुरु विजय कुमार ने खुद को भगवान विष्णु का 10वां अवतार यानि कल्कि भगवान घोषित किया है। 30 साल पहले वह एलआईसी के क्लर्क के रूप में नौकरी करते थे।  इसके बाद नौकरी छोड़कर एक शिक्षण संस्थान में निवेश किया। शिक्षण संस्थान जब सफल नहीं रहा तो वह अंडरग्राउंड हो गए। 

विजय कुमार यानि स्वघोषित भगवान ने कर्नाटक के चित्तुर में वननेस नाम के विश्वविद्यालय का गठन किया था। यही नहीं उसने रियल एस्टेट में भी किस्मत आजमायां और उसका साम्राज्य भारत के बाहर दूसरे देशों में भी फैल गया। रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने जिन जगहों पर छापेमारी की गई थी उसमें इनका मुख्य आश्रम आंध्र प्रदेश के चित्तूर वैरादेहपलेम भी शामिल है। कल्कि भगवान यानि विजय कुमार ने ट्रस्टों के जरिए विदेशियों को आध्यात्मिक ट्रेनिंग देता था और पैसे बनाता था। 

टॅग्स :आयकरआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसतमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

कारोबार25000 टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग की नजर, 31 दिसंबर से पहले नहीं दी ये जानकारी तो घर आएगा नोटिस

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार