'हम भागना चाह रहे थे फायर करके, गलती हो गई सर': गोली लगने के बाद बोला बहराइच हत्याकांड का एक आरोपी, देखें, VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: October 17, 2024 20:46 IST2024-10-17T20:46:54+5:302024-10-17T20:46:54+5:30

वीडियो में आरोपियों में से एक को पुलिस से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे भागना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने उन पर गोली चलाई।

'Hum Bhaagna Chah Rahe The Fire Karke...Galti Hogayi Sir' An accused of Bahraich murder case spoke after being shot Video | 'हम भागना चाह रहे थे फायर करके, गलती हो गई सर': गोली लगने के बाद बोला बहराइच हत्याकांड का एक आरोपी, देखें, VIDEO

'हम भागना चाह रहे थे फायर करके, गलती हो गई सर': गोली लगने के बाद बोला बहराइच हत्याकांड का एक आरोपी, देखें, VIDEO

Bahraich Murder Case: यूपी पुलिस ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें 13 अक्टूबर को बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की कथित तौर पर हत्या करने वाले दो आरोपियों सरफराज और मोहम्मद तालिब को नेपाल भागने की कोशिश करते समय गोली लगने के बाद पुलिस जीप में ले जाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिसकर्मियों को दोनों आरोपियों को ले जाते हुए देखा जा सकता है जो पैरों में गोली लगने के बाद दर्द से तड़प रहे थे। 

आरोपियों में से एक को पुलिस से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे भागना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने उन पर गोली चलाई। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ने बताया कि मुठभेड़ में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि "5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से दो पुलिस फायरिंग में घायल हुए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने आई हूं। घायलों में से एक मोहम्मद सरफराज है, जबकि दूसरा मोहम्मद तालिब है।" उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

इससे पहले आज बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत "अत्यधिक रक्तस्राव" के कारण हुई। सीएमओ ने कहा, "हमारे पास जो जानकारी है - उस व्यक्ति की मौत 25-30 छर्रे लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई। उसकी बाईं आंख के ऊपर और पैर के पंजों पर कुछ चोट के निशान हैं। दोनों पैरों के नाखूनों का कुछ हिस्सा भी गायब है।"

सोशल मीडिया पर गलत सूचना न फैलाने की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा, "सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाई जा रही है। घटना में एक ही मौत हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भी गोली लगना ही स्पष्ट है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि गलत सूचना न फैलाएं और ऐसी किसी भी गलत सूचना पर विश्वास न करें। जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है।" 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि बहराइच हिंसा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह बात लखनऊ में बहराइच घटना के मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद कही।

परिवार को 10 लाख रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान और अंत्योदय कार्ड प्रदान किया गया है। 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की। पुलिस के अनुसार, जुलूस मुस्लिम इलाके से गुजर रहा था, तभी दो समूहों के बीच किसी मुद्दे पर बहस हो गई।
 

Web Title: 'Hum Bhaagna Chah Rahe The Fire Karke...Galti Hogayi Sir' An accused of Bahraich murder case spoke after being shot Video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे