ऑनर किलिंग: पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट, रात में चोरी-चुपके किया अंतिम संस्कार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 16:55 IST2017-12-14T16:52:54+5:302017-12-14T16:55:15+5:30

राजस्थान में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जयपुर के पास धौलपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है।

Honor Killing: Father sheds a minor daughter to death, steals in secret at night, funeral | ऑनर किलिंग: पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट, रात में चोरी-चुपके किया अंतिम संस्कार

ऑनर किलिंग: पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट, रात में चोरी-चुपके किया अंतिम संस्कार

राजस्थान में आए दिन ऑनर किलिंग के मामले देखने को मिल जाते हैं। ताजा मामला जयपुर के पास धौलपुर का है। जहां से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां एक पिता ने  ग्याहरवीं में पढ़ने वाली 17 साल की अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। सिर्फ इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पिता और परिवार वालों ने मिलकर रात को ही बेटी की चोरी-चुपके अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

आपको बता दें कि घटना सरमथुरा थाना इलाके के रघुवीरपुरा गांव की नाबालिग बेटी किसी लड़के से प्यार करती थी, और थोड़े दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग भी गई थी। जिसके बाद घरवालों को डर था कि समाज में उनकी  इज्जत ना खराब हो जाए इसलिए उन्होंने  बेटी को ढूंढना शुरू किया। 3 दिन पहले बेटी को ढूंढ लिया गया और उसे रात को ही घर ले आए। इसके बाद पिता ने तमंचे से गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी और रात को ही शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना रविवार रात की है।

आपको बता दें कि इस घटना की खबर पुलिस को भी है लेकिन पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है, क्योंकि कोई इस परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने नहीं आ रहा है। दरअसल खबरों की मानें तो यह परिवार इलाके में काफी दबंग है। इनके दबंगई के डर से कोई भी इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं कर रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है। 

वहीं मृतका के स्कूल प्रिंसिपल से जब पूछा गया कि काफी दिनों से नाबालिग स्कूल नहीं आई तो हेडमास्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि छात्रा लगातार चार दिनों से स्कूल से गैर हाजिर है। वहीं  सरमथुरा थाने के सीआई पूरणमल यादव ने बताया कि आज सुबह इस बारे में सूचना मिली थी। फोरेंसिक टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है। 

Web Title: Honor Killing: Father sheds a minor daughter to death, steals in secret at night, funeral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे