लाइव न्यूज़ :

Honeymoon Murder Case: सोनम ने पति राजा की हत्या की साजिश रची, 5 आरोपी ने जुर्म कबूला, सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 11, 2025 14:40 IST

Honeymoon Murder Case: पुलिस ने कोर्ट से सभी आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि उनसे गहन पूछताछ कर केस के बाकी पहलुओं की जांच पूरी की जा सके।

Open in App
ठळक मुद्दे जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की पूरी साजिश रची थी।स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

शिलांग/इंदौरः मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांच आरोपी—पत्नी सोनम रघुवंशी, राज सिंह कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी—को आज अदालत में पेश किया गया। पेशी से पहले सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसमें सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव आई। पुलिस ने कोर्ट से सभी आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि उनसे गहन पूछताछ कर केस के बाकी पहलुओं की जांच पूरी की जा सके। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें दो एसपी रैंक अधिकारी और एक महिला अफसर शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की पूरी साजिश रची थी।

हत्या के वक्त सोनम मौके पर मौजूद थी, जबकि उसका प्रेमी राज कुशवाहा पर्दे के पीछे से योजना बना रहा था। विशाल ने सबसे पहले हमला किया और बाद में शव को खाई में फेंक दिया गया। पुलिस के पास खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल हथियार (खुकरी), मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड, होटल रजिस्टर, डिजिटल फुटप्रिंट्स और आरोपियों के इकबालिया बयान जैसे कई अहम सबूत हैं।

जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की कार्रवाई के तहत पुलिस सभी आरोपियों को घटनास्थल और उनके छुपने की जगहों पर ले जाकर घटना का रीकंस्ट्रक्शन करवा सकती है। सोनम और अन्य आरोपियों की गतिविधियों की जांच जारी है, खासकर हत्या के बाद उनकी लोकेशन और भागने के रास्ते की।

मेघालय के डीजीपी को रोज़ाना केस की ब्रीफिंग दी जा रही है और SIT हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है। आज की अदालती कार्रवाई और SIT की पूछताछ के चलते आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Honeymoon Murder Case: पिछले दिनों का घटनाक्रम 

11 मई 2025: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की अरेंज मैरिज हुई।

20 मई: दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग पहुंचे।

22-23 मई: कपल शिलॉन्ग के मावलखियात गांव से नोंग्रियाट गांव गया। 23 मई की सुबह होटल से चेकआउट कर स्कूटी से निकले, इसके बाद दोनों लापता हो गए।

24 मई: सोनम फरार हो गई, जबकि राजा की स्कूटी लावारिस हालत में मिली।

28 मई: जंगल में दो बैग मिले, जिनमें राजा और सोनम के कपड़े थे।

2 जून: वेइसाडोंग फॉल्स के पास गहरी खाई में राजा का शव मिला। पास ही खून से सना हथियार और सोनम के कपड़े बरामद हुए।

3 जून: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से सिर पर दो गहरे घाव कर की गई थी।

4-6 जून: इंदौर में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की, मेघालय पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे।

7 जून: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से सीबीआई जांच की सिफारिश की।

9 जून: सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया। उसी दिन शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया।

10 जून: आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

11 जून: सभी आरोपी शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किए गए, मेडिकल परीक्षण हुआ, और पुलिस ने रिमांड मांगी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीइंदौरPoliceमेघालयMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

क्राइम अलर्ट14 वर्षीय छात्रा को झाड़ू लगाने के लिए कमरे में बुलाया, छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म, मदरसे के मौलाना सलमान ने जान से मारने की दी धमकी

क्राइम अलर्ट61 वर्षीय पिता श्याम बहादुर और 58 साल की मां बबीता को बेटा अंबेश ने सिर पर वार किया और रस्सी से गला घोंट मारा, आरी से शवों के टुकड़े-टुकड़े कर 6 बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंका

क्राइम अलर्टकिराए पर दिया था फ्लैट, किराया लेने गई दीप शिखा शर्मा, किराएदार पति-पत्नी अजय और आकृति गुप्ता ने हत्या कर बैग में डालकर फेंका

मध्य प्रदेशकचरे से कंचन की राह पर इंदौर, वेस्ट मैनेजमेंट में नए नवाचारों से शहर बना सर्कुलर इकॉनमी का मॉडल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP Crime: पत्नी को बिना बुर्का पहने बाहर निकलने पर गोली मारी, 2 नाबालिग बेटियों की भी हत्या की

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्राइम अलर्टPatna Crime: थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर युवक को मारी गोली, प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार पर हमला

क्राइम अलर्टयमुना एक्सप्रेसवेः 7 बस और 3 कार में टक्कर, 13 की मौत और 35 अन्य आग में झुलसे, देखिए हॉरर वीडियो