हिसारः शर्ट अंदर करो, बाल कटवाओ और साफ-सुथरा रहो?, 11वीं और 12वीं कक्षा के 2 छात्र ने स्कूल निदेशक की चाकू मारकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 18:58 IST2025-07-10T18:58:02+5:302025-07-10T18:58:51+5:30

हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन से जब पूछा गया कि क्या दोनों आरोपी नाबालिग हैं तो उन्होंने कहा, "वे 11वीं और 12वीं कक्षा के बास गांव के उसी स्कूल के छात्र हैं जहां यह घटना घटी थी।"

Hisar Tuck your shirt in, cut your hair and stay neat clean Two students class 11th and 12th stabbed school principal to death | हिसारः शर्ट अंदर करो, बाल कटवाओ और साफ-सुथरा रहो?, 11वीं और 12वीं कक्षा के 2 छात्र ने स्कूल निदेशक की चाकू मारकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsअनुशासनहीनता के कारण स्कूल निदेशक द्वारा फटकार लगाए जाने से नाराज थे।घटना के पीछे के सही कारण का पता आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही चलेगा।बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए कहना ऐसी बात थी।

चंडीगढ़ः हरियाणा के हिसार जिले में बृहस्पतिवार को एक निजी स्कूल के निदेशक की संस्थान परिसर में दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस का दावा है कि आरोपी कथित अनुशासनहीनता के कारण स्कूल निदेशक द्वारा फटकार लगाए जाने से नाराज थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जगबीर को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन से जब पूछा गया कि क्या दोनों आरोपी नाबालिग हैं तो उन्होंने कहा, "वे 11वीं और 12वीं कक्षा के बास गांव के उसी स्कूल के छात्र हैं जहां यह घटना घटी थी।"

उन्होंने कहा, "घटना के पीछे के सही कारण का पता आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही चलेगा।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि निदेशक द्वारा छात्रों को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाए जाने के कारण यह घटना हुई। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रों को अपनी शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए कहना ऐसी बात थी।

जो शायद निदेशक ने सिर्फ इन दोनों आरोपियों को ही नहीं, बल्कि अन्य छात्रों से भी कही होगी। उन्होंने कहा, "हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई छात्र इसे कैसे लेता है।" पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Hisar Tuck your shirt in, cut your hair and stay neat clean Two students class 11th and 12th stabbed school principal to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे