गुरुग्राम में कांवड़ियों के दो समूह में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से वार; CCTV में कैद घटना

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2024 16:54 IST2024-08-02T16:52:16+5:302024-08-02T16:54:18+5:30

Gurugram: गुरुग्राम में कांवरियों के दो समूहों के बीच झड़प में छह लोग घायल

Haryana Violent clash between two groups of Kanwariyas in Gurugram attacks with sticks Incident captured in CCTV | गुरुग्राम में कांवड़ियों के दो समूह में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से वार; CCTV में कैद घटना

गुरुग्राम में कांवड़ियों के दो समूह में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से वार; CCTV में कैद घटना

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम से शुक्रवार को ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आई जिसे देख हर कोई दंग रह गया। वीडियो में कांवड़ियों का दो समूह आपस में खूनी संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। चारों तरफ लोगों की भीड़ है जिसमें अफरा-तफरी मची हुई है। सावन के पवित्र महीने में जहां शिव के भक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं और यात्रा पूरी करने के बाद शिव भगवान का जलाभिषेक करते हैं ऐसे में इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद लोगों में काफी निराशा देखने को मिली। 

गौरतलब है कि घटना सेक्टर 12 की है, जहां जलाभिषेक और डीजे प्रतियोगिता को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। झड़प के दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को तलवारों से बुरी तरह घायल कर दिया। लाठी-डंडों और हथौड़ों से एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि समूह में किसी के हाथ में पत्थर तो किसी के हाथ में लाठी है। कुछ लोग कार पार्किंग की तरफ जान बचाकर भागते दिख रहे हैं लेकिन तभी पीछे से पूरी भीड़ कांवड़ियों की आती है और वार करना शुरू कर देती है। वीडियो में हिंसक झड़प इतनी डरावनी है कि वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए। 

पुलिस ने लिया एक्शन 

घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों से बातचीत की और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 12 से कांवड़ियों के दोनों गुट कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। एक गुट ने दूसरे गुट के सामने डीजे वाली गाड़ी खड़ी कर दी और उसे वहां से हटाने से मना कर दिया। इसी बीच दोनों गुटों के बीच हाथापाई हो गई और बाद में वे एक-दूसरे को धमकी देते हुए हरिद्वार चले गए। लेकिन आज जब मंदिर में जलाभिषेक शुरू हुआ तो डीजे प्रतियोगिता और जलाभिषेक को लेकर कांवड़ियों के दो गुटों में फिर से विवाद शुरू हो गया।

पुलिस ने एक गुट के कुछ सदस्यों को हिरासत में भी लिया। इस दौरान हिरासत में लिए गए सदस्यों के गुट की महिलाओं ने दिल्ली में नारेबाजी कर हंगामा किया और सड़कें जाम कर दीं। बाद में पुलिस ने सड़क खुलवा दी।

Web Title: Haryana Violent clash between two groups of Kanwariyas in Gurugram attacks with sticks Incident captured in CCTV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे