हरियाणा के पलवल में सोमवार रात एक सनकी किलर ने 6 लोगों की हत्या कर दी। रॉड मारकर इस साइको किलर ने 6 लोगों की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।साइको सीरियल किलर ने इस घटना को मंगलवार तड़के 2 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक वह फौज में भी रह चुका है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 6 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद ये आरोपी मौके से फरार हो गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
पुलिस पर भी किलिर ने किया हमला
इस वारदात को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने आदर्श नगर कॉलोनी से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है.।कहा जा रहा है आरोपी ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए फरीदाबाद भेजा गया है। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जबकि इस आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।