पलवल, 4 अगस्त। हरियाणा के पलवल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पलवल स्थित बेहरोला गांव में मवेशी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना 2 से 3 अगस्त की मध्यरात्री की है। जहां तीन अज्ञात लोग गांव में दाखिल हुए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन पर मवेशी चोरी का शक जता दिया गया। हमले को भांपते हुए 2 लोग भागने में कामयाब रहे। लेकिन एक शख्स ग्रामीणों की भीड़ से घिर गया। लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में मोबाइल चोरी के शक में अर्जुन सहनी और बिट्टु सहनी नाम के दो लोगोंको पहले अगवा किया फिर बाद में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।