मेरठ जिले में एक शख्स ने अपने घर पोता होने की खुशी में अस्पताल में ही हर्ष फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। घटना मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र की है। यहां के प्राइवेट अस्पताल के छत पर खड़े होकर एक शख्स ने लगातार कई फायरिंग किए। सूचना मिलने पर फौरन आई पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है। शख्स के पास लाइसेंस वाली बंदूक थी।
एसएचओ संजीव शर्मा ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव घाट पांचली निवासी सुरेंद्र सिंह की बहू को बेटा हुआ था। पोता होने की खुशी पर दादा ने अस्पताल में फायरिंग की। फायरिंग की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस को दी गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी दादा का रिवाल्वर जब्त कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के हथियार लाइसेंस को सस्पेंड करवाने के लिए मेरठ जिले के डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।