Haridwar Murder: फोन पर पुरुष मित्र से बात कर रही हो, बहन शाइस्ता को भाई अमन ने चाकू से गला रेता, उत्तर प्रदेश के देवबंद गई थी मां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2024 15:02 IST2024-09-10T07:06:05+5:302024-09-10T15:02:12+5:30

अमन ने अपनी बहन शाइस्ता उर्फ़ फिजा (24) की हत्या की, उस समय उसकी मां रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के देवबंद गयी हुई थी।

Haridwar Murder Sister Shaista talking her male friend mobile brother Aman slit her throat knife mother gone to Deoband, Uttar Pradesh | Haridwar Murder: फोन पर पुरुष मित्र से बात कर रही हो, बहन शाइस्ता को भाई अमन ने चाकू से गला रेता, उत्तर प्रदेश के देवबंद गई थी मां

सांकेतिक फोटो

Highlightsपोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।चाकू से गला रेत कर अपनी बहन को मार डाला और इसकी सूचना अपनी मां को दी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि इस मामले में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में बहन को अपने पुरुष मित्र से मोबाइल फोन पर बात करते देख भड़के एक युवक ने कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंगलौर के पुलिस कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात मोहल्ला मलानपुर में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद ही इस बारे में अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय अमन ने अपनी बहन शाइस्ता उर्फ़ फिजा (24) की हत्या की, उस समय उसकी मां रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के देवबंद गयी हुई थी। रात को बिस्तर पर लेटकर शाइस्ता अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी जिसे देखकर अमन भड़क गया।

उसके बाद उसने चाकू से गला रेत कर अपनी बहन को मार डाला और इसकी सूचना अपनी मां को दी। आरोपी अमन को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि इस मामले में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Haridwar Murder Sister Shaista talking her male friend mobile brother Aman slit her throat knife mother gone to Deoband, Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे