हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में विफल, भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से हुए बाहर

By भाषा | Published: January 12, 2020 01:31 AM2020-01-12T01:31:45+5:302020-01-12T01:31:45+5:30

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हार्दिक दो अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे।उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से काफी कम रहे जो साबित करता है कि वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट होने की स्थिति में नहीं हैं। इस स्थिति में वह भारत ए टीम के साथ नहीं जा सकता।’’

Hardik Pandya fails fitness test and is out of India A New Zealand tour | हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में विफल, भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से हुए बाहर

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या। (फाइल फोटो)

Highlightsआलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई में अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम से बाहर कर दिया गया है। तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को भारत ए टीम में जगह दी गई है और वह न्यूजीलैंड की उड़ान में सवार हो चुके हैं।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई में अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम से बाहर कर दिया गया है।

तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को भारत ए टीम में जगह दी गई है और वह न्यूजीलैंड की उड़ान में सवार हो चुके हैं।

भारत ए को तीन लिस्ट ए मैचों और दो दिवसीय मैचों से पहले 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हार्दिक दो अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे।

उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से काफी कम रहे जो साबित करता है कि वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट होने की स्थिति में नहीं हैं। इस स्थिति में वह भारत ए टीम के साथ नहीं जा सकता।’’

भारत ए टीम के फिटनेस परीक्षण में ‘यो-यो’ टेस्ट शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने बिना कोई रणजी ट्राफी मैच खेले हार्दिक को भारत ए टीम में जगह दी थी। 

Web Title: Hardik Pandya fails fitness test and is out of India A New Zealand tour

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे