पुरुष मित्र की मदद से पिता की कार बेच डाली बेटी?, हेरोइन खरीदने के लिए 90000 रुपये में किया सौदा, 4 साल के बच्चे की मां है आरोपी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 15:00 IST2025-07-16T15:00:07+5:302025-07-16T15:00:58+5:30
महिला के पिता ने 28 जून को पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी नशे की आदी है और वह उनकी कार लेकर घर से भाग गई थी।

सांकेतिक फोटो
हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक विवाहित महिला ने अपने पिता की कार कथित तौर पर चुराई और उसे ‘चिट्टा’ (हेरोइन) खरीदने के लिए 90 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला चार साल के बच्चे की मां है और उसका शिमला में विवाह हुआ था, जहां उसका ससुराल है लेकिन वह यहां अपने मायके में रहती थी। महिला के पिता ने 28 जून को पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी नशे की आदी है और वह उनकी कार लेकर घर से भाग गई थी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों बाद लौट आई और कार के बारे में अनभिज्ञता जताने लगी। हालांकि, पुलिस पूछताछ में महिला ने एक पुरुष मित्र की मदद से गाड़ी चुराकर पंजाब के जालंधर में बेचने की बात कबूल कर ली। कार को हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज से जब्त किया गया है।