गुरुग्रामः जज की पत्नी की हुई मौत, गोली मारने वाले गनर ने कहा-धर्म परिवर्तन पर करती थी परेशान 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 14, 2018 10:31 AM2018-10-14T10:31:03+5:302018-10-14T10:31:03+5:30

जज की पत्नी और बेटा सेक्टर-51 स्थित आर्केडिया मार्केट आए थे, जहां कार रुकते ही गार्ड महिपाल ने दोनों के ऊपर फायर कर दिया।

Gurugram judge's wife succumbs to injuries and son under treatment | गुरुग्रामः जज की पत्नी की हुई मौत, गोली मारने वाले गनर ने कहा-धर्म परिवर्तन पर करती थी परेशान 

गुरुग्रामः जज की पत्नी की हुई मौत, गोली मारने वाले गनर ने कहा-धर्म परिवर्तन पर करती थी परेशान 

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-51 में शनिवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे पर उनके ही सुरक्षा गार्ड महिपाल यादव ने गोलियों चला दीं, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला और बच्चे को पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें, महिपाल यादव डेढ़ साल से जज कृष्णकांत की सुरक्षा में तैनात था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान जज की पत्नी रितु की मौत हो गई वहीं, जबकि बेटे ध्रुव की हालत गंभीर बनी हुई है। यह वारदात यह शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है, जिसका बाद की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

बताया जा रहा है कि जज की पत्नी और बेटा सेक्टर-51 स्थित आर्केडिया मार्केट आए थे, जहां कार रुकते ही गार्ड महिपाल ने दोनों के ऊपर फायर कर दिया। उसने रितु के सीने में दो गोलियां दागी, जबकि बेटे ध्रुव के सिर में गोलियां मारीं। इसके बाद वह मौका पाकर फरार हो गया। 



वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां-बेटे को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही साथ आरोपी गार्ड महिलाप को गिरफ्तार करने के लिए नाकेबंदी की। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर ग्वाल पहाड़ी के पास उसे पकड़ लिया।


खबरों के अनुसार, आरोपी गार्ड ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद जज और अपनी मां को फोन किया और कि उसने मां-बेटे को गोली मार दी है। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड महिपाल को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी गार्ड ने लगभग 8 महीने पहले हिन्दू धर्म त्यागा था, जिसके बाद उसने क्रिश्चियन धर्म को स्वीकार किया। इस धर्म को स्वीकार करने के बाद धार्मिक बातों को लेकर जज की पत्नी के साथ आरोपी की अक्सर बहस होती रहती थी। वहीं, पुलिस पूछताछ में भी वह कह रहा था कि धर्म परिवर्तन को लेकर जज की पत्नी उसे परेशान करती थी।

Web Title: Gurugram judge's wife succumbs to injuries and son under treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे