ठळक मुद्देयश के अलावा, उसकी मां सरिता, दोस्त अक्षय उर्फ चिराग और सरिता के कथित प्रेमी साहेब राम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी की उसके घर में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जीआरपी के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) राजबीर की संपत्ति विवाद को लेकर उनके बेटे यश ने दो नवंबर को सेक्टर-10 ए स्थित उनके घर पर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया कि यश के अलावा, उसकी मां सरिता, दोस्त अक्षय उर्फ चिराग और सरिता के कथित प्रेमी साहेब राम को गिरफ्तार किया गया है।