गुमलाः झारखंड के गुमला जिले में छह युवकों ने एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़की एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वहां पहुंची थी। जब वह तीन अन्य लड़कियों के साथ शौच के लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर गई तभी इन आरोपियों ने उन पर हमला किया। अन्य लड़कियां भागने में सफल रहीं, लेकिन पीड़िता भाग नहीं सकी और आरोपी उसे पास के जंगल में ले गए, जहां उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे मरने के लिए वहीं छोड़कर भाग गए।
काफी ढूंढने के बाद परिजन को लड़की मिली और आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सुरसांग थाने के प्रभारी मुकेश टूडू ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई और पुलिस ने सोमवार को सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई और 18 से 24 वर्ष की आयु के इन सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टूडू ने बताया कि लड़की की चिकित्सकीय जांच कराई गई और आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में धारदार हथियार से की गई युवक की हत्या
शाहजहांपुर जिले में एक युवक की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के कारण धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव सहवाज नगर के निवासी कौशल उर्फ मंगल (24) को गांव का ही निवासी संतोष सोमवार अपराह्न घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन देर रात तक जब कौशल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
उन्होंने कहा कि इस बीच परिजनों को ग्रामीणों ने बताया कि कौशल गांव के बाहर चकरोड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा है और उसके सीने पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
द्विवेदी ने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने बताया कि कौशल का संतोष की बहन से प्रेम प्रसंग था।’’ पुलिस ने संतोष तथा पुत्तू लाल के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।