ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कैब में महिला को अगवा करके बलात्कार करने का मामला सामने आया है। महिला के अनुसार उनसे घर जाने के लिए कैब बुक की।
कैब में ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति मौजूद था। युवती के अनुसार कैब के ड्राइवर और अन्य उसे जबरदस्ती शराब पिलायी और जारचा थाने के दयानाथपुर में सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार महिला ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ओला कैब बुक की थी। पुलिस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस महिला का मेडिकल करा रही है। रिपोर्ट के अनुसार महिला एक कॉल सेंटर में काम करती है।
बलात्कार पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 17 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोपों से पूरा देश हिल गया। उन्नाव गैंगरेप में मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी का विधायक है।
विशेष जाँच दल (एसआईटी) के आरोपपत्र के अनुसार कठुआ गैंगरेप में भी बच्ची को पहले अगवा करके एक मंदिर में रखा गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।