गोरखपुरः 7 वर्षीय बेटे के सामने पति रवि प्रताप ने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर 29 वर्षीय पत्नी आशा को मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 20:26 IST2025-07-16T20:25:17+5:302025-07-16T20:26:18+5:30
Gorakhpur: पुलिस के मुताबिक, आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां से रुपये मांगते थे और हाल ही में वह मां से 15 हजार रुपये मांग रहे थे।

सांकेतिक फोटो
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पैसों के लेन-देने को लेकर हुए विवाद में पति ने सिलबट्टे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि प्रताप ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी आशा की सोमवार को अपने सात वर्षीय बेटे के सामने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आशा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उरवा के थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी ने बताया कि रवि प्रताप एक मेडिकल स्टोर चलाता है और वह आशा के मासिक वेतन का एक बड़ा हिस्सा यह कहकर मांग रहा था कि उसका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां से रुपये मांगते थे और हाल ही में वह मां से 15 हजार रुपये मांग रहे थे। आशा के भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन और रवि प्रताप की शादी वर्ष 2012 में हुई थी और आशा ने ही मेडिकल स्टोर खोलने में रवि की आर्थिक मदद भी की थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर आशा के काम से लौटने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच बहस हो गई और इस बीच आरोपी ने सिलबट्टा से वार कर महिला की हत्या कर दी।