Gopal Khemka Murder Case: 400000 की सुपारी, जमीन विवाद, 45 दिन पहले मारने की प्लानिंग, डीजीपी ने किया खुलासा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑडियो क्लिप भी सुनाई

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2025 18:18 IST2025-07-08T18:17:48+5:302025-07-08T18:18:59+5:30

Gopal Khemka Murder Case: बिहार शरीफ में भी उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं और वह मनोज कमलिया और संतोष हत्याकांड में भी संदेह के घेरे में रहे हैं।

Gopal Khemka Murder Case 400000 betel nuts Dispute over land planning kill 45 days ago DGP revealed also played audio clip press conference bihar patna police | Gopal Khemka Murder Case: 400000 की सुपारी, जमीन विवाद, 45 दिन पहले मारने की प्लानिंग, डीजीपी ने किया खुलासा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑडियो क्लिप भी सुनाई

file photo

Highlightsपुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर डीजीपी विनय कुमार ने घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया।जमीन विवाद को लेकर अशोक साव से उनकी लंबे समय से अनबन चल रही थी।शूटर और बाइक की पहचान हुई। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है कि प्लानिंग डेढ़ महीने पहले की गई थी। पुलिस ने दावा किया है कि ये जमीन विवाद से जुड़ा मामला है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पहले से झगड़ा चल रहा था। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसमें गोपाल खेमका और अशोक साव के बीच तेज बहस और गाली-गलौज होती सुनी गई। हालांकि अभी यह जांच जारी है कि किस जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि अशोक साव का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में आ चुका है। बिहार शरीफ में भी उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं और वह मनोज कमलिया और संतोष हत्याकांड में भी संदेह के घेरे में रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर डीजीपी विनय कुमार ने घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि जमीन विवाद को लेकर अशोक साव से उनकी लंबे समय से अनबन चल रही थी। दो महीने पहले ही हत्या की साजिश रची गई थी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसमें शूटर और बाइक की पहचान हुई। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

विनय कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि अशोक साव ने ही शूटर को सुपारी दी थी और इसके पुख्ता सबूत मिले हैं। अशोक साव के घर से जमीन से जुड़े भारी मात्रा में जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पिस्टल और मैगजीन भी जब्त की गई है। उसे जानकारी थी कि गोपाल खेमका रोज रात 8 बजे बांकीपुर क्लब जाते और 11 बजे लौटते हैं।

डीजीपी ने बताया कि घटनास्थल से जो सूत्र प्राप्त हुए थे, कैमरे से जो तस्वीर आई थी, शूटर था जो हुलिया मिला था, इन सभी के आधार पर पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। साक्ष्य संग्रह किया गया, मोटरसाइकिल की पहचान की गई। उसके धारक की पहचान की गई। इसके बाद बाईक मालिक की गिरफ्तारी की गई।

बाइक मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी। विनय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। उमेश साव ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उमेश यादव के घर से 59 जिंदा कारतूस (गोलियां) भी बरामद किए हैं।

उसे अग्रिम में 50,000 रुपये दिए गए थे और पूरी डील 4 लाख रुपये में तय हुई थी। उमेश को इस बात की पूरी जानकारी थी कि गोपाल खेमका हर दिन अकेले बांकीपुर क्लब जाते हैं और फिर घर लौटते हैं। इसी रूटीन के मुताबिक उसने हमला किया। आरोपी अशोक साव के घर से पुलिस को कई जमीन के कागजात, हथियार और करीब 6 लाख रुपये नकद मिले हैं।

पुलिस अब इन पैसों और दस्तावेजों की जांच कर रही है कि इनका हत्याकांड से क्या संबंध है? वहीं, इस पूरे केस के बारे में जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या उनके पुराने साथी अशोक साव ने कराई है। अशोक साव ने हत्या करने के लिए अशोक साव ने उमेश को 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी।

शूटर की पहचान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से की गई। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस पूरे केस की डिटेल जानकारी बाद में आएगी, लेकिन यह कंफर्म है कि गोपाल खेमका हत्याकांड में अशोक साव शामिल है। एसएसपी ने बताया कि उमेश यादव से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार की।

पूछताछ की गई तो उन्होंने हथियार के बारे में बताया, इसके बाद पुलिस को घटना में प्रतिनियुक्त हथियार बरामद किया गया। इसने पूछताछ में अशोक साह का नाम लिया। बताया कि 4 लाख में सौदा हुआ था। पचास हजार रुपए पहले दिए थे। उमेश यादव ने राजा से बात की, उसने हथियार लिया।

अशोक साव से अशोक खेमका के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा था। इसी दौरान विकास कुमार उर्फ राजा ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी विनय कुमार, एडीजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन, आईजी पटना रेंज जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा मौजूद थी।

Web Title: Gopal Khemka Murder Case 400000 betel nuts Dispute over land planning kill 45 days ago DGP revealed also played audio clip press conference bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे