Gonda police station area: पति की तेरहवीं के दौरान पत्नी और बेटी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या, ब्राह्मण भोज के बाद रस्म पगड़ी का संस्कार चल रहा था, तभी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2023 11:18 AM2023-09-05T11:18:55+5:302023-09-05T11:19:46+5:30

Gonda police station area: पुलिस के अनुसार, गोंडा थाना क्षेत्र के कैमथल गांव में एक अधेड़ उम्र की महिला मुकेश और उसकी 22 वर्षीय बेटी प्रियंका को उसके पति की "तेरहवीं" के दौरान दिनदहाड़े पीट-पीटकर मार डाला गया।

Gonda police station area Wife and daughter beaten to death in broad daylight during husband's thirteenth day after Brahmin feast turban ceremony was going on when | Gonda police station area: पति की तेरहवीं के दौरान पत्नी और बेटी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या, ब्राह्मण भोज के बाद रस्म पगड़ी का संस्कार चल रहा था, तभी...

Gonda police station area: पति की तेरहवीं के दौरान पत्नी और बेटी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या, ब्राह्मण भोज के बाद रस्म पगड़ी का संस्कार चल रहा था, तभी...

Highlightsमहिला और उसकी बेटी अनुष्ठान में शामिल हो रही थी।पुलिस ने कहा कि यह जानलेवा हमला मृतक की संपत्ति की विरासत को लेकर झगड़े से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

अलीगढ़ः अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को पति की तेरहवीं (श्राद्ध) के दौरान एक महिला और उसकी बेटी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

पुलिस के अनुसार, गोंडा थाना क्षेत्र के कैमथल गांव में एक अधेड़ उम्र की महिला मुकेश और उसकी 22 वर्षीय बेटी प्रियंका को उसके पति की "तेरहवीं" के दौरान दिनदहाड़े पीट-पीटकर मार डाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि आज दोपहर महिला और उसकी बेटी अनुष्ठान में शामिल हो रही थी, तभी मुकेश के देवरों ने बहस के बाद उन पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

एसएसपी ने कहा कि हमलावरों की पहचान धर्मवीर, रमेश और राकेश के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने कहा कि यह जानलेवा हमला मृतक की संपत्ति की विरासत को लेकर झगड़े से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

गोंडा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजयकांत शर्मा ने बताया कि गांव कैमथल निवासी सुरेश कुमार की बीते दिनों बीमारी के चलते मौत हो गयी जिसके बाद उनका तेरहवीं संस्कार सोमवार चार सितंबर को गांव में ही रखा गया था।

जिस समय यह घटना घटी उस समय ब्राह्मण भोज के बाद रस्म पगड़ी का संस्कार चल रहा था, तभी सुरेश की पत्नी और उसकी बेटी को आरोपियों ने पीट पीटकर मार डाला। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Gonda police station area Wife and daughter beaten to death in broad daylight during husband's thirteenth day after Brahmin feast turban ceremony was going on when

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे