दिल्ली के रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने गोली मारकर चार लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात 10 बजकर 32 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, पीड़ित हमलावर को जानते हैं लेकिन वह फरार चल रहा है। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही दबोच लिया जाएगा।